गुमला. गुमला के पालकोट रोड स्थित झारखंड डीपा पहाड़टोंगरी के पास एक कार खेत में पलट गयी. घटना में बसिया थाना क्षेत्र के कुसुमटोली निवासी राजू बड़ाइक, निखिल कुमार, भागीडेरा निवासी मुकेश तिग्गा व सरूडा निवासी शिवराज उरांव घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक चारों कार में सवार होकर सदर अस्पताल गुमला एक मरीज को देखने आये थे. मंगलवार की अपराह्न तीन बजे अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी झारखंड डीपा पहाड़टोंगरी के पास अचानक एक कुत्ता सड़क पर दौड़ गया. कुत्ता को बचाने में कार असंतुलित होकर सड़क पर पलटते हुए खेत में जा गिरी. चारों युवक कार के अंदर फंस गये. राहगीर व स्थानीय लोगों की मदद से चारों को कार से बाहर निकाला गया. इस दौरान चारों खेत के कीचड़ और पानी में बुरी तरह से भींग गये थे. खेत मालिक भी घटना स्थल पर पहुंच उसने धान की फसल नुकसान का पैसा मांगने लगा. स्थानीय युवक की मदद से चारों को टेंपो से सदर अस्पताल भिजवाया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चारों युवक ठंड से कांप रहे थे. तत्काल डॉक्टर ने चारों का इलाज शुरू किया. इधर, घटना में कुत्ते की मौत हो गयी.
महिला ने खाया कीटनाशक, इलाजरत
गुमला. महुआडाड़ निवासी मनीता देवी ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पति से विवाद के बाद महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. इलाज के बाद स्थिति ठीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

