18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेल रही है भाजपा : सांसद

जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक

जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को स्थानीय परिसदन में जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिले भर से विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष समेत कांग्रेस शामिल हुए. मौके पर जिला प्रभारी बंधु तिर्की, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, दीपनारायण उरांव, मुरली मनोहर प्रसाद, आशिक अंसारी, अकील रहमान, मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक का एजेंडा हस्ताक्षर अभियान, वोट चोरी, संगठन सुदृढ़ीकरण और भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनजागरण पर केंद्रित रहा. मौके पर सांसद ने कहा कि वर्तमान जिला अध्यक्ष का चयन स्क्रूटनी के बाद पार्टी का अधिकृत निर्णय है और जिला कमेटी में हर वर्ग को कमेटी में प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. उन्होंने वोट चोरी पर कहा कि यह सिर्फ वोट का सवाल नहीं, संविधान से मिले अधिकार और पहचान की लड़ाई है. भाजपा देश के नागरिकों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है. पहले वोटर लिस्ट से नाम काटो, फिर योजनाओं से बाहर करो. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता तक यह बात पहुंचानी होगी कि लोकतंत्र खतरे में है. सांसद नेकहा कि भाजपा देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेल रही है. आज देश का हर नागरिक कर्जदार बनाया जा रहा है. मां के नाम एक पेड़ और अडानी के नाम करोड़ों पेड़ नीलाम हो रहे हैं. राहुल गांधी इस देश को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. बैठक में सैय्यद खालिद, सन्नी राम, मो फिरोज, मानिकचंद साहू, आफताब आलम लाडले, मो मीरा, सीता देवी, अनिरुद्ध चौबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कांग्रेस एक अनुशासित संगठन : बंधु

प्रभारी बंधु तिर्की ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित संगठन है. यह पार्टी देश को कुर्बानी देने वाले दो प्रधानमंत्री की पार्टी है. जो लोग टीका टिप्पणी कर संगठन को कमजोर कर रहे हैं, वे सुधर जायें. यह प्रदेश प्रभारी का भी आदेश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. जबकि भाजपा सावरकर और गोडसे के सोच से प्रेरित है. बंधु तिर्की ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के दौरान हर नाम, पता और मोबाइल नंबर का सही रिकॉर्ड दर्ज करें. जिले में 15 सदस्यीय कांग्रेस एडवाइजरी कमेटी गठित की जायेगी, जिसमें सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिप सदस्य और जिला अध्यक्ष शामिल रहेंगे. यह कमेटी जनता की समस्याओं का समाधान करेगी. उन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि आपके ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है. तीन माह के अंदर संगठनात्मक कमेटी का गठन करें. चौथे माह इसकी समीक्षा होगी. हर पंचायत से एक हजार और पूरे लोकसभा क्षेत्र से साढ़े तीन लाख हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य है. बंधु तिर्की ने भाजपा व चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई हैं.

जो समय देगा, पार्टी उनका सम्मान करेगी : अध्यक्ष

गुमला जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जो साथी समय देंगे और मेहनत करेंगे, पार्टी उनका सम्मान करेगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यालय निर्माण की दिशा में सांसद व बंधु तिर्की से पहल की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel