जारी. जारी प्रखंड के आरसी बालक मवि बारडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि मेराल पंचायत की मुखिया चाजरेण मिंज थीं. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने झंडोत्तोलन कर किया. वहीं 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक में प्रथम आर्यन, अंशु खाखा, द्वितीय आमोश तिर्की, तृतीय अमृत टोप्पो, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम सुचिता केरकेट्टा, द्वितीय स्मिता कुजूर, तृतीय अनिशा बरवा, 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक में प्रथम आर्यन टोप्पो, द्वितीय असविन कुजूर, तृतीय अमृतदीप कुजूर रहे. 100 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक में प्रथम शांतिएल बाखला, द्वितीय यूरेनस टोप्पो, तृतीय नितेश बरवा, 200 मीटर दौड़ सब जूनियर बालक में प्रथम नितेश बरवा, द्वितीय शांतिएल बाखला, तृतीय आकाश बरवा, 200 मीटर दौड़ जूनियर बालक में प्रथम आश्विन कुजूर, द्वितीय रीतिक किस्पोट्टा, तृतीय आर्यन टोप्पो, 200 मीटर दौड़ बालक सीनियर में प्रथम नवीन केरकेट्टा, द्वितीय आर्यण अंशुल खाखा, तृतीय पॉल खाखा, 200 मीटर दौड़ बालिका सीनियर में प्रथम दीपमाला खलखो, द्वितीय सुचिता कुजूर, तृतीय स्मिता कुजूर, 400 मीटर दौड़ सब जूनियर प्रथम शांतिएल बाखला, द्वितीय नितेश बरवा, तृतीय अभिषेक मिंज, जेबलिंग थ्रो सीनियर में प्रथम आमोश तिर्की, द्वितीय अमृत टोप्पो, तृतीय आर्यन अंशु खाखा रहे. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य ने पुरस्कृत किया. मुखिया चाजरेन मिंज ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. आज शिक्षा के साथ खेलकूद से भी अपना जीवन संवार सकते हैं. एचएम फादर अजीत केरकेट्टा ने कहा कि विजेता को पुरस्कृत किया जा रहा है. लेकिन जो प्रतिभागी सफल नहीं हुए हैं. वे हताश न हो. बल्कि वे भी अगली बार के लिए मेहनत करें. मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. पढ़ाई में भी बच्चे ध्यान दे. उन्होंने कहा कि आप जो कार्य कर रहे हैं. उस कार्य को ईमानदारी पूर्वक मेहनत से करे. आपकी मेहनत बेकार नही जायेगा. मौके पर फादर अजीत केरकेट्टा, सिस्टर ज्योति केरकेट्टा, सिस्टर सुजाता कुल्लू, नरेंद्र एक्का, मेरी रोस खलखो, सिकुंदा कुजूर, अनुग्रह तिर्की, ममता मिंज, संतोष प्रकाश तिर्की, प्रदीप टोप्पो, सिमोन प्रदीप टोप्पो, सबिना तिग्गा, ब्रदर स्टेफन कंडीर सहित बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है