रायडीह. सिलम पंचायत में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम हुआ. डीआरडीएस निदेशक विद्या भूषण कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में निदेशक ने शिविर में मुख्य सेवा प्रक्षेत्र से संबंधित जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि नापी, भूमि धारण आदि से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. निदेशक की उपस्थिति में मौके पर ही कई शिकायतों व समस्याओं निदान किया गया. निदेशक ने संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया कि नागरिकों से प्राप्त आवेदनों व शिकायतों का नियमानुसार तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. कहा कि जिन आवेदनों का निबटारा शिविर में संभव नहीं है, उनका निष्पादन निर्धारित समयावधि में कराना सुनिश्चित किया जाये. निदेशक ने ग्रामीणों से अपील की कि सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दें. शिविर में जन्म, मृत्यु, जाति व आय से संबंधित कुल छह प्रमाण पत्र निर्गत किये गये. केवाइसी संबंधी 48 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही 33 मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड का नवीनीकरण किया गया व 25 नये मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

