डुमरी. प्रखंड के जुरमू व मझगांव पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. लोगों ने योजनाओं का लाभ पाने व समस्याओं के निवारण के लिए आवेदन जमा किया. आवेदन जमा करने के लिए पेंशन, मनरेगा विभाग, राजस्व (रजिस्ट्रेशन) विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना आदि स्टॉलों आवेदकों की अधिक भीड़ रही. इस दौरान कई आवेदकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी व प्रमुख जीवंती एक्का मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बीडीओ ने शिविर में पहुंचने वाले ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे बातचीत कर समस्या की जानकारी ली. बीडीओ ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के लिए अत्यंत प्रभावी है. प्रमुख जीवंती एक्का ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. ऐसे शिविर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर मुखिया प्रदीप मिंज, ज्योति बहेर देवी, संदीप उरांव, अमित जायसवाल, शैलेंद्र मिश्रा, तपेश्वर साहू, ताराचंद जायसवाल, धनंजय सिंह, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

