27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां के बाद पिता की भी मौत, तीन बच्चे हुए अनाथ

रिक्शा चला कर तीनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं बूढ़े दादा

रिक्शा चला कर तीनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं बूढ़े दादा

गुमला. मां के बाद पिता की मौत से तीन भाई-बहन अनाथ हो गये हैं. बूढ़े दादा रिक्शा चला कर अपने तीनों पोता पोती की परवरिश कर रहे हैं. अनाथ होने के बाद इन बच्चों के मानव तस्करी का शिकार होने का डर सताने लगा है. क्योंकि मानव तस्कर कम उम्र के बच्चों को फुसला कर दूसरे राज्य ले जाते हैं. इसलिए दादा-दादी ने तीनों बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. गुमला शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 करमटोली बस्ती निवासी मजदूर तेतरू महली (33) की मौत शनिवार की रात इलाज के क्रम में गुमला सदर अस्पताल में हो गयी. वह कई दिनों से बीमार था. तेतरू के निधन से उसके तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गये हैं. क्योंकि तेतरू की पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है. अब तीनों बच्चे रोशनी कुमारी (10), अंजली कुमारी (6 ) व बजरंग महली (4) की जिम्मेवारी उसके वृद्ध दादा शनिचरवा महली व दादी पैरो देवी के कंधे में आ गयी है. तेतरू का दो छोटे भाई हैं, जो दूसरे राज्य में ईंट-भट्ठा पर काम करते हैं. शनिचरवा महली ने बताया कि उसका बेटा तेतरू महली बहुत दिनों से बीमार चल रहा था, जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मैं इस बुढ़ापे में भी रिक्शा चलाता हूं. मैं किस प्रकार से अपने तीनों पोता-पोती की परवरिश करूंगा. इसकी चिंता मुझे सता रही है. इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता करने की मांग की है. स्थानीय निवासी कृष्णा बड़ाइक ने कहा कि तेतरू महली का परिवार काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. उसके घर में तेतरू कमाने वाला था. वह कभी मजदूरी करता तो, कभी रिक्शा चला कर अपने बच्चों की परवरिश करता था. परंतु तेतरू के निधन से बच्चे अनाथ हो गये. समाजसेवी आशीष गोप ने कहा कि तेतरू महली के तीनों बच्चों को प्रशासन गोद लेकर अच्छे स्कूल में दाखिला कराये. फोस्टर केयर से भी बच्चों को जोड़ा जाये, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके.

छात्र ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

सिसई. थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड निवासी स्व रामप्रसाद महतो के पुत्र अंकित महतो (20) ने शनिवार को अपने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सिसई पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक बीएन जालान कॉलेज सिसई के बीए का छात्र था. मृतक अपनी मां व बहन के साथ घर में रहता था. इस समय उसने फांसी लगायी, जब वह घर में अकेला था. घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई, जब मृतक की मां व बहन शाम को घर लौटे, तो दरवाजा को अंदर से बंद पाया. खटखटाने व आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोलने पर स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा को तोड़ कर अंदर गये, तो अंकित को फांसी लगा कर पंखे से लटका पाया. परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक अंकित महतो के फांसी लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

सेवानिवृत्त होमगार्ड जवान की कुआं में डूबने से मौत

टोटो. गुमला थाना के टोटो तिगरा गांव निवासी संतोष साहू (58) की कुआं में गिर कर डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीण जब कुआं में पानी भरने पहुंचे, तो कुआं में शव पाया. इसके बाद इसकी सूचना टोटो पुलिस को दी गयी. टोटो थाना के एएसआइ गफ्फार अंसारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अहले सुबह शौच के लिए घर से निकला था. इसके बाद से वह नहीं लौटा. परिजनों ने आशंका प्रकट की कि अंधेरे में उसे कुआं नजर नहीं आने के कारण अनियंत्रित होकर गिर कर डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी. ज्ञात हो कि संतोष साहू होमगार्ड जवान से सेवानिवृत्त हुआ था.

छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गुमला. सदर थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर शनिवार की देर रात आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते सदर थाना की एसआइ बबीता कुमारी गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना के संबंध में छात्रा के भाई ने बताया कि शनिवार को वह परीक्षा लिख कर जब घर लौटी, तो सिर में दर्द होने की बात कह कर सोयी थी. इसके बाद रात में कुछ देर में उसकी रिश्ते की भाभी उसे अपने घर साथ ले जाने के लिए आयी थी. लेकिन उसने जाने से मना कर दिया. इसके बाद रविवार की सुबह को नहीं उठ रही थी. तब कमरे में जाकर देखा तो वह रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर झूल रही थी. गांव वालों व उसकी दादी ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी और देखने से गर्भवती जैसा प्रतीत हो रहा था. इसको लेकर पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं कुछ दिन पहले दवा लेने के लिए गुमला गयी थी. इस मामले में एसआइ बबीता कुमारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार छात्रा गर्भवती बतायी जा रही है. उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. लेकिन किसने और कब कैसे. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कितने माह की गर्भवती थी. इस बात का खुलासा होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सड़क हादसे में दो लोग घायल

गुमला. सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये. घायलों में ढोढरीटोली निवासी शिव तिवारी (35) व फसिया निवासी आशीष कुमार साहू (27) शामिल हैं. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर पीसीके भगत की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है. पहली घटना फसिया में हुई, जिसमें आशीष कुमार साहू साइकिल से लकड़ी उतारने के क्रम में पूरा लकड़ी उसके ऊपर गिरने से घायल हो गया. वहीं दूसरी घटना ढोढरीटोली में हुई, जिसमें शिव तिवारी शराब के नशे में बाइक से अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें