बसिया:बसिया स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, वानागुटु में शुक्रवार को मातृ- पितृ दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बसिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के एल मुमरू उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि- सम्मेलन में उपस्थित भीड़ को देख कर काफी खुशी हो रही है कि ग्रामीण, अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों के प्रथम शिक्षक हैं. इसलिए अभिभावक बच्चों को अच्छा संस्कार दें. तभी बच्चे आगे बढ़ पायेंगे.
कुमुद कुमार झा ने कहा कि एक ओर पूरा विश्व 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मना रहा है. वहीं आज इस विद्यालय में मातृ-पितृ दिवस मना कर माता-पिता एवं बच्चों के बीच प्रेम का संदेश दिया. मौके पर बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह, पंचायत समिति सदस्य कमला देवी, विश्वनाथ साहू, शिव प्रसाद सिंह, कृष्णा पांडेय, मोहर उरांव, सुशीला केरकेट्टा, देवमनी देवी, राजू सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानमंत्री संदीप सिंह की मुख्य भूमिका रही.