Advertisement
प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या की आशंका
मामला दारोगा के बेटे की हत्या का. गुमला में शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ शव को रांची रिम्स भेजा गया गुमला : गुमला शहर के संत स्टीफन स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र सह दारोगा शंकर तिग्गा के पुत्र प्रशांत तिग्गा की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. पुलिस के […]
मामला दारोगा के बेटे की हत्या का.
गुमला में शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ
शव को रांची रिम्स भेजा गया
गुमला : गुमला शहर के संत स्टीफन स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र सह दारोगा शंकर तिग्गा के पुत्र प्रशांत तिग्गा की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. पुलिस के प्रथम अनुसंधान के अनुसार प्रेम प्रसंग में प्रशांत को गढ़सारू पहाड़ में ले जाकर हत्या की गयी है.
हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशांत का गुप्तांग काटा हुआ है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़की के माध्यम से प्रशांत को सुनसान जगह पर ले जाकर मारा गया. घुटना से नीचे दोनों पैर भी गायब है. शरीर के हाथ का चमड़ा भी नहीं है. शव सड़ा होने के कारण गुमला में शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने शव को देखने के बाद पोस्टमार्टम की सुविधा गुमला में नहीं होने की जानकारी दी. इस कारण शव को परिजन रांची रिम्स ले गये हैं. पोस्टमार्टमकर्मी सुजीत कुमार ने बताया कि प्रशांत का गुप्तांग गायब है. शरीर पर कहीं चोट का निशान भी नहीं दिखा है, इसलिए स्पष्ट नहीं हुआ कि हत्या किस हथियार से मार कर की गयी है. रांची में पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पायेगा.
चित्रकारी में अव्वल था
संत स्टीफन स्कूल गुमला के प्राचार्या सुमिता चटर्जी ने बताया कि प्रशांत आठवीं कक्षा से हमारे स्कूल में पढ़ रहा था. अभी वह 10वीं कक्षा में था. वह रेगुलर स्टूडेंट नहीं था. अक्सर स्कूल से गायब रहता था. स्कूल आने पर किसी से ज्यादा बात नहीं करता था. वह गुमशुम रहा करता था. शिक्षकों से भी ज्यादा बात नहीं करता था. स्कूल से अनुपस्थित रहने के कारण उसके परिजनों से शिकायत की गयी थी.
स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ था
प्रशांत सात नवंबर को अपने घर के बाहर स्कूटी खड़ा करके गायब हुआ था. उसके बाद 16 नवंबर को उसका शव गढ़सारू पहाड़ से मिला. उसके दोस्त विवेक तिग्गा ने बताया कि प्रशांत से अंतिम मुलाकात तीन नवंबर को हुई थी.
उस दिन वह केओ कॉलेज गुमला के समीप रहने वाले अपने एक दोस्त के पास से सीडी कैसेट लेने गया था. रास्ते में उससे मुलाकात हुई थी. विवेक ने यह भी बताया कि प्रशांत का जिगरी दोस्त याफेत कुजूर है. प्रशांत का शव मिलने के बाद याफेत ने विवेक को बताया था कि सात नवंबर को प्रशांत उसके पास आया था. उसने बोला कि मेरा स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया है. तीन हजार रुपये की जरूरत है. इसके बाद वह अपने घर गया, फिर दोबारा नहीं मिला.
अंतिम बार लूथेरान मैदान में देखा गया था
मृतक के पिता शंकर तिग्गा ने बताया कि सात नवंबर को अंतिम बार उसे लूथेरान मैदान में अपने कुछ दोस्तों के साथ देखा गया था. उसके दोस्तों से पूछताछ कर रहे हैं. अभी तक सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. मेरा बेटा नशापान नहीं करता था. किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, इसलिए हत्या किसने व क्यों की, इसका पता नहीं चल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement