22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल में दीया जला रहे थे ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

बिशुनपुर (गुमला) : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित बिरसा बाग के समीप सड़क किनारे स्थित होटल में बॉक्साइट लदा ट्रक घुस गया. घटना रविवार रात करीब 7.45 बजे की है. घटना में होटल में दीया जला रहे चट्टी गांव के गोविंद सिंह, उनकी पत्नी आरती देवी व ननकी उराईन की मौत हो गयी. आरती देवी […]

बिशुनपुर (गुमला) : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित बिरसा बाग के समीप सड़क किनारे स्थित होटल में बॉक्साइट लदा ट्रक घुस गया. घटना रविवार रात करीब 7.45 बजे की है. घटना में होटल में दीया जला रहे चट्टी गांव के गोविंद सिंह, उनकी पत्नी आरती देवी व ननकी उराईन की मौत हो गयी. आरती देवी चट्टी गांव की वार्ड सदस्य थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. चालक व खलासी किसी तरह जान बचा कर भागे. पूरा गांव सड़क पर उतर गया. लोगों ने शवों के साथ नेतरहाट – रांची मार्ग को रात भर जाम रखा.
सोमवार सुबह 10 बजे एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी मणिलाल राणा के समझाने के बाद लोग हटे. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 30 हजार रुपये मुआवजा दिया. गोविंद सिंह व आरती देवी पत्रकार लक्ष्मी सिंह के माता-पिता थे. घटना के बाद बिशुनपुर प्रखंड में दीपावली पर्व फीका रहा. लोगों ने पटाखे नहीं जलाये.
मतलू सिंह की जान बच गयी : प्रत्यक्षदर्शी मतलू सिंह ने बताया कि घटना से ठीक पांच मिनट पहले वह दुकान पर बैठा हुआ था. जैसे ही दुकान से निकल कर सड़क पार किया, तेज गति से आ रहा ट्रक सड़क के किनारे पेड़ को उखाड़ते हुए दुकान में जा घुसा. उस समय दुकान में तीनों लोग दीया जला रहे थे. बचने का कोई अवसर नहीं मिला. दुकान के साथ तीनों दूर फेंका गये. गोविंद का हाथ कट कर अलग हो गया. दुकान के पीछे घर की दीवार थी, वह भी गिर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें