23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी ने जेजेएमपी समर्थक बता हत्या की

घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के सेहल सेमरटोली निवासी सुगंबर उरांव (40) को जेजेएमपी का समर्थक बता कर भाकपा माओवादियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार रात 9.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि सुगंबर गांव में जुआ खेल रहा था, तभी 100 से अधिक माओवादियों ने […]

घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के सेहल सेमरटोली निवासी सुगंबर उरांव (40) को जेजेएमपी का समर्थक बता कर भाकपा माओवादियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार रात 9.30 बजे की है. बताया जा रहा है कि सुगंबर गांव में जुआ खेल रहा था, तभी 100 से अधिक माओवादियों ने पूरे गांव को घेर लिया और सुगंबर को कब्जे में ले लिया. गांव से कुछ दूर करंज मोड़ के पास ले जाकर उसके सिर में गोली मार दी. माओवादियों ने घटना स्थल पर परचा छोड़ा है, जिसमें सुगंबर को जेजेएमपी का सहयोगी बताया गया है.
पुलिस के अनुसार, घटना को भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के दस्ते ने अंजाम दिया है. मृतक के भाई देवठान उरांव ने बताया कि रात को काफी संख्या में वरदीधारी नक्सली पहुंच गये. उस समय दीपावली को लेकर एक घर में सुगंबर उरांव जुआ खेल रहा था. माओवादी वहां पहुंच गये और घर का दरवाजा खुलवाया और पूछा कि सुगंबर कौन है. डर से किसी ने नाम नहीं लिया, तभी एक माओवादी सदस्य ने सुगंबर को पहचान लिया.
इसके बाद उसे तुरंत अपने कब्जे में लेते हुए करंज मोड़ के पास ले गये. जब परिजनों को पता चला कि सुगंबर को माओवादी उठा कर ले गये हैं, तो वे लोग पीछे से आ रहे थे. इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनायी पड़ी. परिजन पहुंचे, तो सुगंबर मृत पड़ा हुआ था. उसकी खोपड़ी गायब थी. गोली मारने के बाद परचा छोड़ कर माओवादी चले गये. इधर, घटना की सूचना पर घाघरा थाना से पुअनि अनिल कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें