29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के बीच गरम वस्त्र का वितरण

गुमला : राजकीय उत्क्रमित मवि इरो फटकपुर में गुरुवार को बच्चों के बीच गरमवस्त्रों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष कृष्ण देव सिंह ने 314 बच्चों के बीच इसका विरतण किया. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि न तो लोक सभा, न तो विधान सभा सबसे बड़ी ग्राम सभा. आप सभी एकजुट होकर ग्राम […]

गुमला : राजकीय उत्क्रमित मवि इरो फटकपुर में गुरुवार को बच्चों के बीच गरमवस्त्रों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष कृष्ण देव सिंह ने 314 बच्चों के बीच इसका विरतण किया.
जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि न तो लोक सभा, न तो विधान सभा सबसे बड़ी ग्राम सभा. आप सभी एकजुट होकर ग्राम सभा में योजना का चयन करें. ग्राम सभा को सशक्त बनावें. एचएम प्रदीप कुमार ने कहा कि बच्चों के बीच वितरित गर्म कपड़ों की व्यवस्था स्व बिनोद कुमार व स्व सरोज सिन्हा की पोती प्रसिद्धि प्रत्युष दयाल ने की है. प्रसिद्धि अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती है. उसने अपने जन्म दिवस पर अपने परिजनों से गरीब बच्चों के बीच गर्म वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट करने की मांग की.
उनके परिजनों ने गुमला के इरो फटकपुर विद्यालय को चुन कर वहां के बच्चों को गर्म वस्त्र की व्यवस्था करायी. मौके पर गौरी उरांव, विनीता उरांव, खाया उरांव, बंधन उरांव, राजेश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, संजय सिंह, राजू सिंह, शंकर उरांव, मिलू उरांव, रूपेश सिंह व शालो उरांव सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें