10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन का प्रतीक है फुटबॉल का खेल : स्पीकर

राज्यस्तरीय बालक -बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन. गुमला : स्टेट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को पीएइ स्टेडियम परिसर में तीन दिनी राज्य स्तरीय बालक बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने किया. स्पीकर ने कहा कि स्टेट गेम फेडरेशन […]

राज्यस्तरीय बालक -बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन.
गुमला : स्टेट गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मंगलवार को पीएइ स्टेडियम परिसर में तीन दिनी राज्य स्तरीय बालक बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि स्पीकर दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने किया. स्पीकर ने कहा कि स्टेट गेम फेडरेशन द्वारा गुमला को राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए चुना गया है.
जिला प्रशासन व प्रबुद्धजनों के सहयोग से जिले में आयोजित हर प्रतियोगिता सफलतापूर्वक निर्वाह किया गया है. इस प्रतियोगिता को भी गुमला छोटा जिला होने के बावजूद अच्छी तरह सफल बनाते हुए इसे यादगार बनायेगा.
इस प्रतियोगिता में चयनित टीमें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. स्पीकर ने प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन के साथ सामंजस्य बनाकर खेलने की अपील की. डीसी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को मेजबानी का मौका मिला है. प्रतियोगिता तीन दिनी है. इसमें तीन जगहों पर खेल कराया जायेगा. प्रतियोगिता पीएइ स्टेडियम व संत इंग्नासियुस के खेल मैदान में होगी.
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि फुटबॉल अनुशासन का प्रतीक है. टीमें सामंजस्य बना कर अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. टीम भावना से खेलकर आप सभी खिलाड़ी अपने टीम को विजयी दिला सकते है. डीसी ने कहा कि इंगलैंड से फुटबॉल की शुरूआत हुई थी. अंतर राष्ट्रीय स्तर पर चार साल में एक बार फीफा वर्ल्ड कप होता है. यह 11 नियमों पर आधारित होता है.
इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत कर पारंपरिक रूप से स्वागत कर कार्यक्रम स्थल लाया गया. केजीवी गुमला की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सशिविमं के घोष दल के नेतृत्व में मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया. स्पीकर ने झंडोत्ताेलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता उदघाटन की घोषणा की.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा व मंच का संचालन स्वपप कुमार राय ने किया.मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ केके राजहंस, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, फादर इरेंसियुस मिंज, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, डीओ जयंत कुमार मिश्र, सीएस डॉ जेपी सांगा, मो जलील अली, शिव कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी सुशील कुमार, उदय कुमार, एचएम मंजूला एक्का, पुष्पा सिंह सहित छात्र-छात्राएं व खेलप्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें