गुमलाः भारतीय जनता पार्टी गुमला ग्रामीण मंडल की बैठक स्थानीय ज्योति संघ सभागार में इंद्रदेव साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोक सभा चुनाव 2014 में भाजपा को अपने क्षेत्रों में विजय प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रखंड के सभी पंचायत एवं बूथों में कर्मठ एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निश्चित किया गया कि किस पंचायत में किस दिन बैठक
की जायेगी.
पंचायतों में बैठक हेतु पदाधिकारियों का चयन भी किया गया. बैठक को प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत की बैठक में पंचायत अध्यक्ष सहित सभी बूथों में बूथ अध्यक्ष व सदस्यों का गठन कराया जायेगा. प्रत्येक बूथ के एक बूथ पालक भी होंगे, जो प्रखंड स्तर के सक्रिय सदस्य होंगे.
गुमला ग्रामीण मंडल के प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री भूपन साहू ने कहा कि हम अपने मतदाताओं के पास हुंडी लेकर जायेंगे और एक नोट एक वोट के लिए आग्रह करेंगे. जनता के आर्थिक सहयोग से ही हम चुनाव लड़ेंगे. साथ ही सभी भेदभाव भूल कर नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत के साथ देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे. मौके पर राजन बड़ाइक, इंद्रदेव साहू, अजीत साहू, गजेंद्र साहू, देवदत भारती, मगन नायक, मनोज साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी दमयंती साहू, राम कैलाश सिंह, सुखदेव गोस्वामी, बलिराम साहू, जलेश्वर साहू, सुनील मिर्धा, लोहरा सिंह आदि उपस्थित थे.