गुमलाः झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की आपात बैठक महासंघ कार्यालय में गुरुवार को हुई. बैठक में कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं जारी प्रखंड के जनसेवक पतरस एक्का के साथ उप प्रमुख द्वारा मारपीट की घटना पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने जनसेवक के साथ मारपीट करने पर गहरा आक्रोश प्रकट किया.
महासंघ के जिला सचिव भूषण कुमार ने कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल को राज्य के कर्मचारी वर्ग समर्थन करती है. साथ ही सरकार से मांग करती है कि वार्ता कर मांगों की पूर्ति की जानी चाहिए. बैठक में जनसेवक पतरस एक्का के साथ मारपीट करने वाले उप प्रमुख की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. बैठक में रघुनंदन वैद्य ने कहा कि जनप्रतिनिधि द्वारा सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया है,जो निंदनीय है. इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा.
मौके पर रामकेश्वर रारम,रामनरेश सिंह,लीलांबर साहू,चंद्रदेव उरांव,लाल मोहन भगत,हरिदास राम आदि ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन छठू राम ने किया. बैठक में महासंघ की बैठक शुक्रवार को महासंघ कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर कई सदस्य उपस्थित थे.