गुमलाः भारतीय स्टेट बैंक गुमला शाखा के तत्वावधान बैंक परिसर में पेंशनधारियों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में रांची जोन के प्रबंधक स्वरूप कुमार ने एसबीआइ की ओर से पेंशनधारियों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि पेंशनधारियों को बैंक की ओर से किसी भी कार्य के लिए आसानी से ऋण मुहैया कराने की योजना है.
सभी प्रकार के ऋण पेंशनधारी ले सकते हैं. कार्यशाला में उपस्थित पेंशनधारियों ने बैंक के अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए ससमय पेंशन राशि का भुगतान करने की अपील की. श्री कुमार ने पेंशनधारियों की समस्याएं सुनने के उपरांत कहा कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए है. मौके पर प्रबंधक रवि प्रकाश, अरुण कुमार, मुकेश कुमार सहित कई पेंशनधारी उपस्थित थे.