गुमला : स्वतंत्र ग्लोबल मिनिस्ट्री झारखंड गुमला के तत्वावधान में मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों के लिए एराउज सभागार में मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि इलाहाबाद के भाई रंजीत कुमार ने कहा कि परमेश्वर सफलता के स्नेत हैं.
यदि हमारे अंदर सच्ची मेहनत और कुछ कर गुजरने की लगन हो तो सफलता जरूर मिलेगी. परमेश्वर हमेशा हमारे साथ रहते हैं. इस बात को हम लोगों को प्राय: ध्यान में रखना चाहिए. परीक्षार्थी अभी इस आशंका में होंगे कि वे परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करें. आप लोगों को अपने मन की इस आशंका को खत्म करना होगा. ईश्वर को याद रखें और परीक्षा की तैयारी करें.
परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए ईश्वर के साथ माता-पिता का आशीर्वाद भी जरूरी है. पुस्तक पढ़ने के लिए बैठने से पूर्व पहले ईश्वर को याद करें. उसके बाद पढ़ाई करें. कार्यक्रम में शामिल सभी परीक्षार्थियों ने खड़ा होकर परीक्षा में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर पास्टर दीपक व भाई नीरल बेक आदि उपस्थित थे.