Advertisement
चैनपुर में दो की हत्या
घटना. विशुनपुर के झरिया पहाड़ के खोह में शव मिलने से सनसनी एक सप्ताह पहले जॉर्ज खाखा की हुई थी हत्या जॉर्ज का शव मिला, तो ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में आपसी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. एक […]
घटना. विशुनपुर के झरिया पहाड़ के खोह में शव मिलने से सनसनी
एक सप्ताह पहले जॉर्ज खाखा की हुई थी हत्या
जॉर्ज का शव मिला, तो ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला
चैनपुर(गुमला) : चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में आपसी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. एक सप्ताह पहले जॉर्ज खाखा की हत्या कर शव को झरिया पहाड़ में छिपा दिया गया था. शुक्रवार को जॉर्ज का शव मिलने के बाद गुस्से में ग्रामीणों ने आरोपी हीराजन लोहरा की पीट पीट कर मार डाला.
वहीं जॉर्ज की हत्या में शामिल चार्लेस मिंज को पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि हत्या के तीन अन्य आरोपी हीराजन का बेटा संतोष लोहरा, सूरज मोहन लोहरा व दामाद केश्वर लोहरा फरार हैं. ग्रामीण खुद जॉर्ज व हीराजन के शव को लेकर थाना पहुंचे थे. ग्रामीण बता रहे हैं कि हीराजन की हत्या नहीं हुई है, बल्कि वह हार्ट-अटैक से वह मरा है, जबकि परिजनों का कहना है कि जॉर्ज का शव मिलने के बाद परिजनों ने हीराजन को मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो लोगों की हत्या की कहानी
जानकारी के अनुसार, आठ सितंबर को जॉर्ज खाखा की हत्या कर उसके शव को पहाड़ में छिपा दिया गया था. परिजनों के अनुसार, हीराजन लोहरा, संतोष, सूरज, केश्वर व चार्लेस ने मिल कर जॉर्ज को मारा.
एक सप्ताह से परिजन जॉर्ज को खोज रहे थे. शुक्रवार को झरिया पहाड़ के समीप दुर्गंध आता देख ग्रामीण पहाड़ के खोह में झांके, तो जॉर्ज का क्षत विक्षत शव मिला. हत्या को लेकर गांव में पंचायती हुई. परिजनों ने हीराजन को पकड़ा. पूछताछ की गयी, तो उसने हत्या की बाद स्वीकार की. हीराजन ने चार्लेस का नाम लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने हीराजन की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं चार्लेस को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
हीराजन हार्ट अटैक से मरा है
गांव वालों का कहना है कि हीराजन लोहरा वृद्ध था. उसे किसी ने नहीं पीटा है, बल्कि हार्ट-अटैक से उसकी मौत हुई है. जॉर्ज की पत्नी अनिता खाखा ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस अन्य आरोपियों को खोज रही है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है.
चैनपुर में जॉर्ज की हत्या कुछ दिन पहले हुई है. वहीं हीराजन की हार्ट अटैक से मरने की सूचना मिली है. पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है.
भूपेंद्र प्रसाद राउत, एसडीपीओ, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement