Advertisement
कार्यालय से भागी मानव तस्कर
िजले की सबसे बड़ी मानव तस्कर है नैना देवी गुमला : बसिया प्रखंड की नैना देवी शुक्रवार को गुमला में सीडब्ल्यूसी कार्यालय से भाग गयी. सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन व सदस्य उससे पूछताछ करने के लिए रोकते रहे, लेकिन वह चोरी छिपे भाग निकली. उस समय बसिया थाना के पुअनि विपिन दुबे भी थे. सीडब्ल्यूसी के […]
िजले की सबसे बड़ी मानव तस्कर है नैना देवी
गुमला : बसिया प्रखंड की नैना देवी शुक्रवार को गुमला में सीडब्ल्यूसी कार्यालय से भाग गयी. सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन व सदस्य उससे पूछताछ करने के लिए रोकते रहे, लेकिन वह चोरी छिपे भाग निकली. उस समय बसिया थाना के पुअनि विपिन दुबे भी थे. सीडब्ल्यूसी के अनुसार, नैना देवी गुमला जिले की सबसे बड़ी मानव तस्कर है. वह कई नाबालिग लड़कियों को दिल्ली व अन्य शहरों में बेच चुकी है. उसके ऊपर पूर्व में नाबालिग लड़कियों से बच्चा पैदा करा कर बेचने का भी आरोप लग चुका है. बसिया थाना में नाबालिग लड़कियों को बेचने का केस भी दर्ज है, परंतु हाईकोर्ट से जमानत मिलने के कारण उसपर पुलिस हाथ नहीं लगा रही है.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को मानव तस्करी की शिकार दो लड़कियों को बसिया पुलिस गुमला लेकर आयी थी. गुमला कोर्ट में गवाही के बाद लड़कियों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में प्रस्तुत किया गया. इन लड़कियों को भी नैना देवी द्वारा ही बेचा गया था, लेकिन साथ में नैना देवी होने के कारण लड़कियों ने डर से उसका नाम नहीं लिया. जब सीडब्ल्यूसी ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की, तो नैना देवी कार्यालय से निकल कर भाग गयी.
नैना के ऊपर कई आरोप हैं : अलख
सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने कहा कि नैना देवी कुछ दिन पहले दिल्ली में बेची गयी एक लड़की को बसिया में छोड़ कर भाग गयी थी. उसके बाद परिजनों ने नैना के खिलाफ शक्तिवाहिनी दिल्ली को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. नैना इस क्षेत्र में सबसे बड़ी मानव तस्कर है, परंतु जब भी उसके ऊपर थाने में केस हुआ है, पुलिस उसे पकड़े, उससे पहले नैना जमानत ले लेती है. यही वजह है कि कई बड़े केस में वह जमानत पर घूम रही है. शुक्रवार को वह पुलिस के साथ सीडब्ल्यूसी कार्यालय आयी थी. इसके पीछे क्या कारण है. यह जांच का विषय है.
नैना जमानत पर है : इंस्पेक्टर
बसिया सर्किल के इंस्पेक्टर सह थानेदार जेएस मुरमू ने कहा कि नैना देवी के खिलाफ बसिया थाने में मानव तस्करी का केस दर्ज है. लेकिन पुलिस गिरफ्त में आने से पहले उसने हाइकोर्ट से जमानत ले लिया है. अभी उसके ऊपर कोई मामला नहीं है, इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. बसिया पुलिस के साथ गुमला आने के सवाल पर श्री मुरमू ने कहा कि हो सकता है कि पुलिस अधिकारी के साथ उसकी मुलाकात हो गयी थी.
नहीं हो सकी बात
इधर, गुमला सीडब्ल्यूसी कार्यालय में जब नैना देवी दोपहर में पहुंची, तो उससे बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन पहले वह पुलिस से मिलने जा रहे हैं कह कर कोर्ट गयी, उसके बाद दोबारा जब वह सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंची और उससे बात करने का प्रयास किया गया, तो वह भाग निकली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement