जारी(गुमला) : जारी प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत स्थित रूद्रपुर, बड़ाकडीह, डुमरटोली, डुमरपानी आदि गांवों के लगभग 30 मवेशियों की मौत अज्ञात बीमारी से विगत पंद्रह दिनों में हो गयी. पशु चिकित्सालय विभाग के कंपाउंडर मानुएल लकड़ा को सूचना मिलने पर जारी प्रखंड के संबंधित गांवों का दौरा कर जांच की. जांचोपरांत कंपाउंडर ने दवा भी दी.
दवा सही समय पर नहीं मिलने के कारण तीस मवेशियों की मौत हो गयी. इस संबंध में कंपाउंडर ने कहा कि संबंधित गांवों के पशुपालकों को दवा देने के बाद विगत तीन दिनों में मवेशियों के मरने की खबर नहीं है. अज्ञात बीमारी से मौत हुए मवेशी पालकों ने एकजुट होकर बीडीओ तेज कुमार हास्सा को आवेदन सौंप कर आर्थिक मुआवजे की मांग की है.