11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस कर्मियों से मारपीट, सड़क जाम

गुमला : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरदा ग्राम में सोमवार की सुबह 8. 30 बजे सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर अज्ञात युवकों ने न्यू अमर बस के कंडक्टर लक्ष्मण साहू की जम कर पिटायी कर दी. इससे लक्ष्मण के शरीर में गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद आक्रोशित बस के कंडक्टर, चालक […]

गुमला : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरदा ग्राम में सोमवार की सुबह 8. 30 बजे सरस्वती पूजा का चंदा नहीं देने पर अज्ञात युवकों ने न्यू अमर बस के कंडक्टर लक्ष्मण साहू की जम कर पिटायी कर दी. इससे लक्ष्मण के शरीर में गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद आक्रोशित बस के कंडक्टर, चालक व खलासी ने भरदा ग्राम में रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम स्थल पर कंडक्टर, चालक व खलासी सरस्वती पूजा का चंदा बंद कराने व मारपीट के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

सड़क जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा. इसकी सूचना गुमला पुलिस को मिलने पर एक घंटे तक जाम स्थल नहीं पहुंच सकी थी. रांची की ओर जा रहे भाजपा अनुशासन प्रदेश समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार लाल, मनोहर नायक, अजय कुमार आदि दर्जनों प्रबुद्धजनों द्वारा बस कर्मियों को समझाने के बाद जाम समाप्त किया गया.

कंडक्टर लक्ष्मण साहू ने बताया कि सुबह को बस रांची से गुमला आने के क्रम में भरदा ग्राम के समीप अज्ञात 15 से 20 युवकों की टोली ने बस रोक कर चंदा की मांग की. जब युवकों को कहा गया कि पूर्व में ही चंदा दे दिया गया है. बार- बार बस क्यों रोकते हो, इसके बाद युवक आक्रोशित होकर कंडक्टर लक्ष्मण साहू को बस से नीचे खींच कर जम कर पिटायी शुरू कर दी. बस के यात्री व आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर युवक कंडक्टर को छोड़ कर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें