घाघरा : घाघरा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रेमी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत तीन करोड़ 47 लाख की 18 योजना का प्रस्ताव पारित किया गया. पेयजल आपूर्ति योजना के अंतर्गत बीती, अंधेराडीह, घाघरा, घाघरा ब्लॉक के पीछे, रन्हे, शिवराजपूर-भंडारटोली, रूकी, ईचा, ईटकिरी, लुदगु, आदर, भंडारटोली, तिलसीरी, गुनिया, जरगाटोली, चुंदरी-नवाटोली, बदरी, टुको, उगांव व खंभिया में पाइप लाइन से पानी सप्लाई हेतु इन स्थलों का चयन किया गया है. साथ ही पेयजल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता विजय कुमार सिंह ने पेयजल आपूर्ति हेतु चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी बैठक में दी.
प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने लैंपस सदस्यता अभियान चलाने की जानकारी दी. वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुनेश्वरी बाड़ा ने बताया कि लक्ष्मी लाड़ली योजना के अंतर्गत लाभुकों का चयन किया जा रहा है. इनके अलावे खाद आपूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. बैठक में शिक्षा, वन विभाग, कल्याण विभाग एवं सहायक अभियंता से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, जेएसएस राधा मोहन यादव, बीपीओ रतनेश कुमार, कृषि पदाधिकारी बीरबल उरांव, कनीय अभियंता उमेश प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य अनिता गुप्ता, पुष्पा देवी, अनिता उरांव, सुमित्र भगत, मुखिया जेवियर लकड़ा आदि उपस्थित थे.