गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, कार्यक्रम
गुमला : 65वां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी गुमला जिला में पूरी कर ली गयी है. 26 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन व माल्यार्पण कार्यक्रम किया जायेगा. गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम परमवीर अलबर्ट एक्का (पीएइ) स्टेडियम गुमला में होगा.
जहां शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव द्वारा प्रात: नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विविध प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे से नगर एकादश व जिला प्रशासन एकादश के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच होगा. संध्या पांच बजे से नगर भवन गुमला में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
इसके अलावा शहीद चौक गुमला में एसडीओ आंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में प्रात: आठ बजे माल्यार्पण व झंडोत्तोलन, शहीद स्मारक गुमला में माल्र्यापण 8:30 बजे, समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन प्रात: 10 बजे, विकास परिसर में 10:05 बजे, एसडीओ कार्यालय में प्रात: 10:15 बजे, जिला परिषद कार्यालय परिसर में प्रात: 10 :25 बजे, गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में प्रात: 10:35 बजे, पुलिस लाइन चंदाली गुमला में प्रात: 11:15 बजे से किया जायेगा.
इसके अलावा अन्य सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों व संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. इससे पूर्व सुबह छह से सात बजे के बीच जिला मुख्यालय में श्लोगA, घड़ी, घंट, गाजे-बाजे के साथ संबंधित शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं जिला खेल पदाधिकारी व स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली जायेगी.