डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड मुख्यालय स्थित टांगरडीह ग्राम में हुई सड़क दुर्घटना में पास्कल लकड़ा(27) गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार पास्कल लकड़ा डुमरी प्रखंड क्षेत्र के साखु ग्राम निवासी है.
गुरुवार को पास्कल डुमरी बाजार बाजार करने आया था. बाजार कर मंत्री वाहन (नंबर जेएच 01 एएल 5761) से सायं 6:30 बजे डुमरी से जैरागी साखु ग्राम बस की छत्त पर बैठ कर जाने के क्रम में टांगरडीह के समीप बस की छत्त से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में भरती किया गया.
जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.डुमरी पुलिस को सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.