चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बरवे संत जेवियर स्कूल वार्षिक स्थापना दिवस गुरुवार को आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हो गया. वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि सह ओड़िशा के विक्टोर खलखो उपस्थित थे.
श्री खलखो ने कहा कि आज के छात्र-छात्राओं को अंगरेजी के महत्व को समझना है. अंगरेजी के बिना सब कुछ अधूरा है. श्री खलखो ने पढ़ाई के साथ खेलकूद पर जोर देते हुए कहा कि खेलकूद के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है.
श्री खलखो ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित करने की अपील की. इस मौके सचिव इमानुएल एक्का, अगस्तुस खलखो, अंतोनी लकड़ा, फिलमोन कुजूर, धनेश्वर टोप्पो, मेरी सेविका लकड़ा, नीलम एक्का, पुष्कर भारती, कृपा, सुनीता, प्रमिला सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.