गुमला : संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला का तीन दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के बीच गुरुवार से शुरू हुआ. विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर इरेनसियुस मिंज ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक वर्ष कई खेल प्रतियोगिताएं करा रही है. खेल के माध्यम से बच्चों में शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप लांग जंप में प्रथम प्रदीप उरांव, द्वितीय पंकज टोप्पो व तृतीय स्थान पर परमेश्वर उरांव रहे.
इसी तरह हाई जंप इंडर ब्वायज में सालमोन खेस, अनुरोग गुलशन बा, दीपक तिर्की, शॉट पुट सीनियर में अनूप भगत, अरविंद एक्का, अश्विनी तिग्गा, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में मंजू मिंज, वेरोनिका लकड़ा, नीलम लकड़ा, लांग जंप सीनियर में जोसेफ नाग, अंकित कुजूर, सुमित कुजूर, हाई जंप बालिका में मंजू मिंज, वसीम टोप्पो, सरिता बाखला, शॉट पुट जूनियर में अनमोल उरांव, संजीत नायक, जीतवाहन उरांव, डिस्कस थ्रो इंटर ब्वायज प्रफुल्ल लकड़ा, वाल्टर तिग्गा, अशोक कुल्लू, लांग जंप इंटर ब्वायज में अरविंद एक्का, दीपक तिर्की, बुद्धिमान उरांव, हाई जंप जूनियर में संजय बाखला, प्रदीप उरांव, पंकज टोप्पो, शॉट पुट बालिका में मंजू मिंज, नीलम लकड़ा, अमृता एक्का, डिस्कस थ्रो सीनियर में अरविंद एक्का, प्रेम उरांव, अनूप भगत, लांग जंप बालिका में एतवारी कुमारी, सरिता बाखला, अलिमा एक्का, हाई जंप सीनियर में पवन मिंज, जोसेफ नाग, अंकित कुजूर, शॉट पुट इंटर ब्वायज में करमचंद टोप्पो, वाल्टर तिग्गा, अशोक कुल्लू, डिस्कस थ्रो अक्षय कुमार, जीतवाहन उरांव, सुदीप कुजूर, तीन हजार मीटर रेस बालिका में एतवारी कुमारी, सुचिता मिंज, सरिता बाखला, पांच हजार मीटर रेस बालक वर्ग में जोवाकिम तिर्की, सुजीत कुजूर, विजय लकड़ा, लांग जंप टोट्स में शिव प्रकाश तुरी, अश्विन मिंज, रोहित तिर्की तथा लांग जंप किड्स में अमर बाड़ा, बच्चन बाखला व उज्ज्वल तिर्की क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.