गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के पुग्गू एरोड्राम के समीप टेंपो व अज्ञात बस में सीधी टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में शकील आलम (12), मो फिरोज आलम (31) व मो मासुमुद्दीन आलम(22) शामिल हैं.
सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल गुमला में होने के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सभी घायल गुमला थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ निवासी हैं. ये सभी अपने निजी कार्य को लेकर टेंपो में सवार होकर भरदा ग्राम गये थे. भरदा ग्राम से लौटने के क्रम में एरोड्राम के समीप अज्ञात बस से सीधी टक्कर में घायल हो गये.