गुमला : केओ कॉलेज गुमला में मंगलवार को उस समय अफरातफरी का माहौल छा गया, जब कुछ अज्ञात युवकों ने कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
अज्ञात युवकों की संख्या लगभग 12 से 15 थी. इन लोगों ने कॉलेज पहुंचने वाले अभिभावकों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और कॉलेज के बाहर खड़े ऑटो चालकों से मारपीट की. अज्ञात युवकों का कहना था कि कॉलेज परिसर में जहां-तहां साइकिल व बाइक खड़ा कर दिया जाता है.
वहीं बाहर में कॉलेज गेट के समीप ऑटो खड़ा करना सख्त मना है. ऑटो खड़ा करने के लिए कई बार चेतावनी भी दी गयी है. इसके बाद भी ऑटो खड़ा कर सवारी उठाया जाता है.
अज्ञात युवकों ने कइयों के साइकिल कॉलेज के बाहर फेंक दिये. वहीं कॉलेज गेट के समीप खड़ा ऑटो को धक्का देकर कॉलेज गेट से दूर कर दिया. इस दौरान अपने बच्चों के कार्य से कॉलेज पहुंचने वाले अभिभावकों ने उक्त हुड़दंगियों के साथ सामना हुआ, तो अभिभावकों ने समझाने का प्रयास किया.
हुड़दंगी युवकों ने उन लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान युवकों की टोली ने कॉलेज के कई विद्यार्थियों व ऑटो चालकों की पीटायी कर चुके थे. घटना की सूचना कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण को दी गयी. घटना की सूचना पर प्राचार्य मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. तब तक घटना की सूचना गुमला थाना को भी दे दी गयी थी.
सूचना पर गुमला पुलिस भी कॉलेज पहुंची. तब तक हुड़दंग करने वाले अज्ञात युवक मौके पर से भाग चुके थे. प्राचार्य व गुमला पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि अज्ञात युवकों पर कार्रवाई की जायेगी. खबर लिखे जाने तक गुमला थाना में घटना के संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया गया था.