गुमला. गुमला जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार मोटरयान निरीक्षक एमवीआइ रॉबिन अजय सिंह व प्रदीप कुमार तिर्की ने सिसई थाना के कुम्हार मोड़ में यह अभियान चलाया. रॉबिन अजय सिंह ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना है, जो लगातार यातायात नियमों को तोड़ रहे थे, जिससे दुर्घटनाएं हो रही थीं. जांच अभियान का मुख्य फोकस कई उल्लंघनों पर था. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना और ट्रिपल राइडिंग नहीं करना है. वाहन के जरूरी दस्तावेज और रोड टैक्स के बिना गाड़ी नहीं चलाये. प्रेशर हॉर्न और मल्टी-टोन हॉर्न का उपयोग करें, जो ध्वनि प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है. अभियान के दौरान नियम तोड़ने वाले 74 से अधिक लोगों को पकड़ा गया. उन पर सिर्फ जुर्माना ही नहीं लगाया गया. बल्कि उन्हें यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. मोटरयान निरीक्षक ने व्यक्तिगत रूप से चालकों को लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में समझाया और उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की हिदायत दी. सघन जांच के दौरान, बिना वैध कागजात या अन्य उल्लंघनों के लिए एक लाख, 17 हजार, 650 रुपये जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

