23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल ने पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधा

गुमला : स्थानीय जशपुर रोड स्थित स्वामी विवेकानंद वाचनालय में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ को लेकर रन फॉर कमेटी की बैठक संयोजक मिशिर कुजूर की अध्यक्षता में हुई. श्री कुजूर ने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर पूरे भारत में किया जा रहा है. […]

गुमला : स्थानीय जशपुर रोड स्थित स्वामी विवेकानंद वाचनालय में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ को लेकर रन फॉर कमेटी की बैठक संयोजक मिशिर कुजूर की अध्यक्षता में हुई.

श्री कुजूर ने कहा कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर पूरे भारत में किया जा रहा है. इसके तहत मैराथन दौड़ होगा. श्री कुजूर ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया है. मैराथन दौड़ में शहर के लगभग 15 सौ कार्यकर्ता भाग लेंगे. मैराथन दौड़ को सफल बनाने के लिए सभी रोड मैप व स्टेडियम की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.

जिला व पुलिस प्रशासन से अपील की गयी कि शहर के चौक चौराहों में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायें व सिविल सजर्न गुमला से एक एंबुलेंस व दो नर्स उपलब्ध कराया जाय. मौके पर सह संयोजक रविशंकर सिंह उर्फ बबलू, प्रो राकेश वर्मा, विरेंद्र सिंह, मंतोष उरांव, रवि उरांव, बिरसा कुजूर, संजय उरांव, कर्मवीर भगत, रंजीत सोनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें