Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. लंबे समय से जारी कोल्ड डे और घने कोहरे के बाद अब सूरज की मौजूदगी ने ठंड के तेवर ढीले कर दिए हैं.
IMD के अनुसार 21 जनवरी तक राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बनने की संभावना नहीं है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, हालांकि सुबह और रात के समय कनकनी बनी रहेगी. इसी बीच 17 जनवरी तक उत्तर बिहार के सीमावर्ती जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
धूप ने लौटाई रौनक, पार्क और छतों पर दिखी भीड़
पिछले कई दिनों से ठंड और कोहरे की मार झेल रहे लोगों के लिए चटक धूप किसी राहत के तोहफे से कम नहीं है. सुबह के समय हल्का कुहासा जरूर दिखाई दे रहा है, लेकिन जैसे ही दिन चढ़ता है, धूप के साथ ठंड का असर कमजोर पड़ने लगता है.
पटना, गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में चौथे दिन भी खिली धूप ने जनजीवन को सामान्य करने में मदद की है. लोग पार्कों, छतों और खुले मैदानों में बैठकर धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
उत्तर बिहार में कोहरा अभी बना रहेगा चुनौती
IMD ने 15 से 17 जनवरी तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है.
वाल्मीकि नगर में न्यूनतम विजिबिलिटी 50 मीटर तक दर्ज की गई, जो यातायात के लिहाज से जोखिम भरी स्थिति मानी जाती है. हालांकि इसके बाद 21 जनवरी तक पूरे बिहार में किसी तरह की मौसम चेतावनी नहीं है, जिससे साफ है कि हालात में धीरे-धीरे सुधार होगा.
तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
धूप निकलने के साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. किशनगंज में बुधवार को अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सबसे कम दिन का तापमान 21 डिग्री मुजफ्फरपुर में रहा. न्यूनतम तापमान 7 से 12 डिग्री के बीच बना हुआ है. औरंगाबाद में सबसे कम 7 डिग्री और फारबिसगंज में सबसे अधिक 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले सात दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. कई स्थानों पर सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों तक खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद इसमें क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान भी फिलहाल स्थिर रहने का अनुमान है.
दक्षिण और उत्तर बिहार का अलग-अलग मिजाज
दक्षिण बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री और न्यूनतम 8 से 12 डिग्री के बीच बना रह सकता है. वहीं उत्तर बिहार में अधिकतम तापमान 20 से 26 डिग्री तक रहने की संभावना है.
कुल मिलाकर बिहार में अब ठंड का रौद्र रूप नहीं दिखेगा, लेकिन सुबह और रात की कनकनी तथा उत्तर बिहार में कोहरा लोगों को सतर्क रहने का संदेश जरूर देगा.

