गुमला : भाजपा व कांग्रेस ने राज्य को बिगाड़ दिया है. झारखंड में लॉ एन आर्डर बदतर हो गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. जनवरी से लेकर अक्टूबर माह तक डकैती 344, हत्या 1627, लूट 502, बलात्कार 1128 व अपहरण की 1174 घटनाएं घटी है.
आतंकवाद ग्रस्त राज्य जम्मू कश्मीर में भी इतनी हत्याएं नहीं होती है. जुलाई से अक्टूबर तक हेमंत सरकार के शासन काल में 868 हत्याएं हुई. यह बातें शनिवार को प्रेसवार्ता में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. उन्होंने कहा कि बीजेपी व कांग्रेस राज्य में सिर्फ लूट की नियत से सरकार बनाते व गिराते रही है. पुलिस पदाधिकारी को भी राज्य को अपराध मुक्त बनाने की कोई चिंता नहीं है.
गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिले से बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. उन्हें बाहर में कई प्रकार की प्रताड़ना ङोलनी पड़ रही है. बाहर पलायन करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की आवश्यकता है.
झाविमो चाहती है कि भारत सरकार कानून बनाये. सरकार इसके लिए जवाबदेह है. इस दिशा में राजनैतिक पार्टियां भी शिथिल हैं. झाविमो कानून बनाने के लिए पूरी ताकत लगायेगी.
स्थानीय नीति पर श्री मरांडी ने कहा कि जनता अवसर देगी तो पार्टी एक माह में स्थानीय नीति बनायेगी. जरूरत पड़ी तो इसके लिए जनता का वोट लिया जायेगा. स्थानीय नीति के लिए राज्य में हेमंत सरकार ने कमेटी का गठन किया है, मगर समय सीमा का निर्धारण नहीं किया गया. अर्जुन मुंडा सरकार में भी कमेटी का गठन किया गया था. स्वयं हेमंत सोरेन भी कमेटी में थे. जनता को समय बताना चाहिए कि कमेटी कब तक रिपोर्ट देगी.
श्री मरांडी ने कैबिनेट में पास किये गये अनुपूरक बजट पर कहा कि चार माह में सरकार 11 प्रतिशत राशि खर्च कर पायी है. अनुपूरक बजट को लाने की योजना लूट की तैयारी है. संकल्प यात्रा पर कहा कि 20 दिसंबर से यात्रा का प्रारंभ किया गया है जो 23 दिसंबर तक चलेगी. यात्रा के दौरान जन समर्थन प्राप्त है.
जन समर्थन इस बात को द्योतक है कि जनता सरकार से नाराज है. प्रेस वार्ता के दौरान लोक सभा प्रभारी विरेंद्र भगत, सरवर अंसारी, तेंबू उरांव, गोविंदा टोप्पो, जयप्रकाश प्रसाद, तुलसीदास यादव, महताब आलम, संजय किंडो, मो तौफिक आलम, मीरा शर्मा आदि उपस्थित थे.