21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरबा जनजाति की सुमंती का राष्ट्रीय खोखो में चयन

गुमला : विलुप्त होती जा रही आदिम कोरबा जनजाति की सुमंती कोरबा का राष्ट्रीय खोखो प्रतियोगिता में चयन हुआ है. बोकारो जिला में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा के आधार पर उसका चयन किया गया. सुमंती गुमला जिले की पहली आदिम जनजाति की छात्र है, जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है. सुमंती […]

गुमला : विलुप्त होती जा रही आदिम कोरबा जनजाति की सुमंती कोरबा का राष्ट्रीय खोखो प्रतियोगिता में चयन हुआ है. बोकारो जिला में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा के आधार पर उसका चयन किया गया.
सुमंती गुमला जिले की पहली आदिम जनजाति की छात्र है, जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है. सुमंती डुमरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 12वीं की छात्रा है. कोच कमला कुमारी ने बताया कि सुमंती ने पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है. 10 जनवरी को खेले गये फाइनल मुकाबले में गुमला जिला का प्रतिनिधित्व कर रही डुमरी की टीम उपविजेता रही थी. उसी प्रतियोगिता में सुमंती का चयन किया गया.
पाट क्षेत्र की पहली छात्रा है सुमंती : सुमंती का घर गनीदरा पाट है. यह गांव आदिम जनजाति बहुल है और आज भी विकास से काफी दूर है. पहाड़ व जंगलों के बीच अवस्थित है. सुमंती पाट क्षेत्र की पहली छात्रा है, जिसने खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है.
खेती करते हैं माता-पिता : सुमंती का परिवार गरीब है. पिता दसवा कोरबा व मां जीरमनिया कोरबा खेतीबारी करते हैं. उसी से परिवार का भरण-पाेषण चलता है. घर की अन्य जरूरतों काे पूरा करने के लिए इन्हें मजदूरी भी करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें