27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ सुरक्षाकर्मी जेल भेजे गये

जेल से मंगलवार को भागा था एक कैदी – ओम प्रकाश चौरसिया – गुमला : मंडल कारा गुमला तैनात नौ सुरक्षा कर्मी को आखिर जेल की हवा खानी पड़ी. बताते चलें कि मंगलवार की शाम को एक कुख्यात अपराधी जमुना राम जेल परिसर से शौचालय के पाइप के सहारे फरार हो गया था. इसी आरोप […]

जेल से मंगलवार को भागा था एक कैदी

– ओम प्रकाश चौरसिया –

गुमला : मंडल कारा गुमला तैनात नौ सुरक्षा कर्मी को आखिर जेल की हवा खानी पड़ी. बताते चलें कि मंगलवार की शाम को एक कुख्यात अपराधी जमुना राम जेल परिसर से शौचालय के पाइप के सहारे फरार हो गया था.

इसी आरोप में जेल अधीक्षक संजय पीएम कुजूर ने जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन सभी सुरक्षा कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उसमें प्रभारी जमादार रामचरित सिंह, कक्षापाल तिलक कुमार, निकोलेस उरांव, सुनील उरांव, भूखन लोहरा, बंधु विलास उरांव, दानियल होरो, ख्रीस्टोफर कुल्लू व विनोद कुमार शामिल हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व रायडीह पुलिस ने कुख्यात अपराधी जमुना राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर स्थित कुरकेला गांव का रहने वाला है. इसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, दुष्कर्म सहित कई मामले जशपुर जिला व गुमला जिला में दर्ज हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया.

इन सभी आरोपियों को इस कांड में संलिप्तता पायी गयी. इधर जेल जाने से पूर्व प्रभारी जमादार रामचरित सिंह, भूतपूर्व सैनिक सह कक्षापाल सुनील उरांव, बंदु विलास उरांव, दानियल होरो ने कहा कि 10 दिसंबर को दोपहर तीन बजे दीपनाथ भोय ने सूचना दिया था कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी बसंत गोप व मरियानुस कभी भी भाग सकता है.

इसके बावजूद भी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को नहीं लगाया गया. हम लोगों को एक साजिश के तहत फंसाया गया है.

हम सभी बेकसूर हैं. जिन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, उन पर कार्रवाई नहीं हुई. हम लोग पूरे मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं. उल्लेखनीय है कि जेल से जैसे ही जमुना राम भागा, इसकी सूचना गुमला थाना को दी गयी थी. पुलिस ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका पता नहीं चला. जेल आइजी ने निरीक्षण किया : जेल आइजी तुषार गुप्ता ने बुधवार को गुमला जेल का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें