गुमला : गुमला थाना क्षेत्र सहित पालकोट थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में क्रमश: ग्लोरिया मिंज, प्रभात मिंज, मोहन कुमार व सोनामति कुमारी शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार गुमला थाना क्षेत्र के दाउद नगर निवासी ग्लोरिया मिंज निर्माणाधीन अपने भवन में ईंट चढ़ाने के क्रम में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं दूसरी घटना तिर्रा स्थित मिडिल स्कूल है. जिसमें मिडिल स्कूल की छात्र सोनामती कुमारी खेलने के क्रम में गिरने से घायल हो गयी. वहीं तीसरी घटना पालकोट रोड की है.
जिसमें मोहन कुमार साव को बांडा नामक एक युवक ने लाठी से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं चौथी घटना पालकोट थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप की है. जिसमें लोहरदगा थाना में पदस्थापित जवान प्रभात मिंज अपने घर सिमडेगा सिकरिया टांड़ से मोटरसाइकिल में लोहरदगा लौटने के क्रम में काली मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये.