27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक यीशु जन्मा, खुशी से झूमा गुमला

गुमला : जिले के सभी 12 प्रखंडों में क्रिसमस पर्व मनाया गया. बालक यीशु के जन्म के साथ ही चर्च में घंटी बजने लगी. चारों तरफ आतिशबाजी हुई. लोग खुशी से झूम उठे. प्रखंड के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को लेकर खासा उत्साह रहा. बसिया. कोनवीर नवाटोली में फादर जेबियर एक्का ने पूजा करायी. […]

गुमला : जिले के सभी 12 प्रखंडों में क्रिसमस पर्व मनाया गया. बालक यीशु के जन्म के साथ ही चर्च में घंटी बजने लगी. चारों तरफ आतिशबाजी हुई. लोग खुशी से झूम उठे. प्रखंड के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को लेकर खासा उत्साह रहा.
बसिया. कोनवीर नवाटोली में फादर जेबियर एक्का ने पूजा करायी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस मानव बनने की सार्थकता का पर्व है. मौके पर फा नबोर मिंज, फा प्रदीप टोप्पो, कामिल मिंज, जेबियर कोंगाड़ी, सलोनी कुजूर, ग्राबियल कुजूर थे. केमताटोली चर्च में फादर पैत्रुस ने पूजा करायी. मौके पर फा संजय एक्का, फा समीर कुजूर, फा रोमन, सि अनुपा थी. बरटोली में फादर राजेश बा ने पूजा करायी. ममरला में फा सुरेश व फा सुशील ने पूजा करायी. मौके पर फा बरनाबस, फा सीप्रियन, ज्योति, पूनम सहित कई लोग मौजूद थे.
रायडीह. संत इग्नासियुस मांझाटोली चर्च में फादर विजय तिग्गा ने पूजा करायी. मौके पर फादर जोन डुंगडुंग, फादर सिरिल कुल्लू, फादर इग्नासियुस मिंज, अंजलुस एक्का, सिस्टर पुष्पा खेस, सिस्टर अनातसया सहित कई लोग मौजूद थे.
भरनो. भरनो के बिलिवर्स चर्च में पास्टर नूतन तिग्गा ने पूजा करायी. हेठटोली के सीआइएन चर्च में प्रचाकर जीवन बाड़ा, गुलैची टोली के जीइएल चर्च में फादर अमृत एक्का व एनडब्ल्यूजीइएल चर्च में नतानियल लकड़ा ने पूजा करायी. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
पालकोट. करौंदाबेड़ा चर्च में डीन फादर मोजेश खलखो ने पूजा करायी. मौके पर फा जेफरीन तिर्की, फा बेलातुस एक्का, फा सीप्रियन, रेमन एक्का, प्रकाश मिंज, सि जसिंता, त्योफिल मिंज, सीमारानी एक्कस, सोनू प्रियन एक्का थे. लवाकैरा में फा निरंजन ने पूजा करायी. मौके पर नेलसन सोरेंग, अथनसरोस तिर्की, लिबिन तिर्की, मुकेश तिर्की मौजूद थे. देवगांव चर्च में फा प्रभु सहाय ने पूजा करायी. मौके पर राजेश लकड़ा, संतोष एक्का, रॉबर्ट लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे.
सिसई. रोशनपुर चर्च में क्रिसमस पर पूजा हुई. मौके पर फादर अगस्तुस, फादर विजय, फा अमृत, आरोलिना मिंज, हाबिल कुजूर, ललिता मिंज, अंतोनिया, फुलकेरिया सहित कई लोग मौजूद थे.
कामडारा. रामपुर चर्च में फादर सेजय लेवनार्ड मिंज ने पूजा करायी. मौके पर फा मुक्तिलाल, रोसालिया, अनातस्या होरो, विलियम सोय थे. पोकला चर्च में फादर दानियल बरला ने पूजा करायी.
मौके पर अजीत केरकेट्टा, अनुप्रियश, सि मगदली थी. कामडारा चर्च में फा एम गुड़िया ने पूजा करायी. मौके पर दयाल कुजूर, पोलुस सुरीन, विनोद कंडुलना, आशा बरवा, अनितेश गुड़िया थे. जीइएल कोडबो चर्च में पादरी ओबेक सोरेंग ने पूजा करायी. मौके पर अमित कंडुलना, सनातन टोपनो, प्रभु सहाय, जोसेफ टोपनो, रीचा टोपनो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें