1.20 लाख रुपये मांगा. नहीं देने पर धमकी. केस दर्ज.
गुमला : गुमला सदर थाना के पुग्गू बिरसा नगर निवासी रोसलिमा तिर्की से पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने लेवी की मांग की है. एक लाख 20 हजार रुपये लेवी मांगा है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इससे रोसलिमा का परिवार डरा हुआ है. रोसलिमा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरगांव गुमला टू की शिक्षिका है. श्रीमती तिर्की ने इस संबंध में गुमला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विकास टाइगर को आरोपी बनाया है. दर्ज केस में कहा है कि उनके पति विनोद बाड़ा अंचल निरीक्षक सेन्हा में कार्यरत हैं. 21 दिसंबर को जब वह स्कूल में थी, तो मोबाइल नंबर 7292886922 से मेरे मोबाइल नंबर पर फोन कर एक लाख बीस हजार की लेवी देने की मांग की गयी.
फिर 23 व 24 दिसंबर को भी 917765056403 से अपने आप को पीएलएफआइ का एरिया कमांडर विकास टाइगर बताते हुए लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.