14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन बंद, बच्चे छोड़ रहे स्कूल

गुमला : गुमला प्रखंड के डेवीडीह मौजा में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डाड़टोली है. इस स्कूल में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद है. भोजन नहीं मिलने से बच्चे स्कूल जाना छोड़ रहे हैं. पांच बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है. अभी स्कूल में अध्ययनरत 35 बच्चे भी कभी-कभार स्कूल आते हैं. बच्चों ने कहा : […]

गुमला : गुमला प्रखंड के डेवीडीह मौजा में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डाड़टोली है. इस स्कूल में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद है. भोजन नहीं मिलने से बच्चे स्कूल जाना छोड़ रहे हैं. पांच बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है. अभी स्कूल में अध्ययनरत 35 बच्चे भी कभी-कभार स्कूल आते हैं.
बच्चों ने कहा : खिचड़ी व अंडा नहीं मिलता. इसलिए स्कूल नहीं जाते हैं. शिक्षक भी परेशान हैं. शिक्षकों ने कहा : कई बार भोजन बंद होने की शिकायत बीइइओ से की है. लेकिन अधिकारी भी स्कूल की ओर से मुंह मोड़े हुए है. ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में 40 बच्चों का नामांकन था. इसमें पांच बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है. ये बच्चे अब डेवीडीह गांव के स्कूल में जाते हैं. डाड़टोली स्कूल में भोजन नहीं मिलने के कारण बच्चे स्कूल जाना नहीं चाहते हैं.
स्कूल प्रबंधन व ग्राम शिक्षा समिति भी स्कूल पर ध्यान नहीं देते हैं. इस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. अभी नामांकित 35 बच्चों में दो पारा शिक्षक पंचमुनी देवी व अजय उरांव हैं. इसमें पंचमुनी स्कूल की एचएम हैं. बुधवार को गांव से पलायन कर रही लड़कियों के बारे में पता करने पहुंचे सीडब्ल्यूसी के सदस्य संजय कुमार भगत स्कूल पहुंचे.
उस समय स्कूल में छुट्टी हो गयी थी. कुछ बच्चे स्कूल के समीप खेल रहे थे. जबकि शिक्षक खेतों में काम कर रहे थे. स्कूल की समस्या जानने के बाद श्री भगत ने चिंता प्रकट की. कहा कि अगर यही व्यवस्था रही तो स्कूल से सभी बच्चे पलायन कर दूसरे स्कूल चले जायेंगे. नहीं तो किसी के बहकावे में आकर दूसरे शहर पलायन कर सकते हैं. उन्होंने डीएसइ से स्कूल में मिड डे मील शुरू करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें