::::: चाचा ने भतीजी का तलवार से जबड़ा काटा बच्ची की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने रांची रेफर किया. जीवन मौत से जूझ रही है सुजीता10 गुम 21 में घायल बेटी के पास पिताप्रतिनिधि, गुमलागुमला के भंडरिया गांव निवासी जउरू उरांव की चार वर्षीय बेटी सुजीता कुमारी को गुरुवार की सुबह उसके चाचा दुर्गा उरांव ने तलवार से काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबड़ा व गर्दन काट दिया है. स्थिति नाजकु है. गुमला अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक बच्ची की सांस चल रही थी. सर्जन डॉ सुनील किस्कु व आरपी खलखो ने बच्ची की स्थिति गंभीर बताया है. डॉ आरपी खलखो ने कहा बच्ची को घातक धारदार हथियार से काटा गया है. जिससे उसका जबड़ा व गर्दन के पीछे का अधिकांश हिस्सा कट गया है. घटना के संबंध में सुजीता के पिता जउरू ने बताया कि परिवार के सभी लोग सुबह खेत जाकर धान की मिसनी कर रहे थे. मेरी बेटी सुजीता भी खेत में थी. मैंने उसे तैयार होकर आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल जाने के लिए घर भेजा था. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बताया कि उसकी बेटी को दुर्गा ने तलवार से काट दिया है. वह छटपटा रही है. इसके बाद हम सभी घर पहुंच कर उसे सदर अस्पताल में भरती किया. दुर्गा घटना के बाद फरार हो गया है. जउरू ने बताया कि वह दिन-रात नशे में रहता है. वह नशा के कारण दिमागी रूप से आंशिक विक्षिप्त है.
BREAKING NEWS
::::: चाचा ने भतीजी का तलवार से जबड़ा काटा
::::: चाचा ने भतीजी का तलवार से जबड़ा काटा बच्ची की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने रांची रेफर किया. जीवन मौत से जूझ रही है सुजीता10 गुम 21 में घायल बेटी के पास पिताप्रतिनिधि, गुमलागुमला के भंडरिया गांव निवासी जउरू उरांव की चार वर्षीय बेटी सुजीता कुमारी को गुरुवार की सुबह उसके चाचा दुर्गा उरांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement