::::: सर, मैंने अपने शराबी पिता को मार डाला : बेटी नशे में धुत बिराज अपनी पत्नी को पीट रहा था. मां व बेटी ने मिल कर मार डाला.10 गुम 34 में मां बेटी थाने में बैठी हुईप्रतिनिधि, पालकोट(गुमला)पालकोट थाना के लामदोयन गांव के बिराज डुंगडुंग (55 वर्ष) को उसकी पत्नी शांति डुंगडुंग व बेटी रूत डुंगडुंग ने लाठी व डंडा से पीट कर हत्या कर दी. मां-बेटी ने मंगलवार की शाम को पीट कर बिराज को घायल कर दिया था. इलाज के अभाव में बुधवार की शाम उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को मां-बेटी पालकोट थाना पहुंची और बिराज की हत्या करने की बात कबूल की. बेटी रूत डुंगडुंग ने कहा : सर, मैंने अपने शराबी पिता को मार डाला. वह शराब पीकर अक्सर मेरी मां व मुझे पीटता था. इसलिए गुस्सा में उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. मां को बचाने में बेटी को भी पीटा थाजानकारी के अनुसार मंगलवार को बेटी रूत डुंगडुंग पालकोट प्रखंड बीज खरीदने गयी थी. घर में मां शांति डुंगडुंग थी. जब रूत घर पहुंची तो उसने देखा कि उसके पिता बिराज शराब के नशे में धुत है. वह शांति को पीट रहा है. यह देख कर रूत अपनी मां को बचाने लगी. तो बिराज ने रूत की भी पिटाई कर दी. इससे गुस्सा में मां-बेटी ने बिराज को लाठी से बुरी तरह पीट दिया. जिससे वह घायल हो गया और बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गयी. मृतक बिराज वृद्ध है. मां-बेटी ने मिल कर उसे मारा. जिससे उसकी मौत हो गयी. दोनों ने सरेंडर कर दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.अजय ठाकुर, थाना प्रभारी, पालकोट \\\\B
BREAKING NEWS
::::: सर, मैंने अपने शराबी पिता को मार डाला : बेटी
::::: सर, मैंने अपने शराबी पिता को मार डाला : बेटी नशे में धुत बिराज अपनी पत्नी को पीट रहा था. मां व बेटी ने मिल कर मार डाला.10 गुम 34 में मां बेटी थाने में बैठी हुईप्रतिनिधि, पालकोट(गुमला)पालकोट थाना के लामदोयन गांव के बिराज डुंगडुंग (55 वर्ष) को उसकी पत्नी शांति डुंगडुंग व बेटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement