18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: नि:शक्त समाज के अभन्नि अंग : बीइइओ

::::: नि:शक्त समाज के अभिन्न अंग : बीइइओ रायडीह में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता. 10 गुम 32 में प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि, रायडीह समावेशी शिक्षा के तहत गुरुवार को रायडीह प्रखंड के बनवारी लाल साहू मध्य विद्यालय में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया […]

::::: नि:शक्त समाज के अभिन्न अंग : बीइइओ रायडीह में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता. 10 गुम 32 में प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि, रायडीह समावेशी शिक्षा के तहत गुरुवार को रायडीह प्रखंड के बनवारी लाल साहू मध्य विद्यालय में नि:शक्त बच्चों के बीच प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 मीटर रेस में प्रथम नैंसी व द्वितीय प्रियंका कुमारी तथा 100 मीटर रेस में प्रथम शिवानंद सिंह व द्वितीय स्थान पर विमला कुमारी रही. इसी तरह बैलुन फोड़ में प्रियंका कुमारी व जीतवाहन चीक बड़ाइक, बिस्किट रेस में शिवांनद सिंह व पीतू लोहरा, गोला फेक में मुस्ताक राय व सुलेमान कुजूर, म्यूजिकल चेयर रेस में निकेश उरांव व लक्ष्मण लोहरा क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे. वहीं घड़ा फोड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मण लोहरा प्रथम स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि बीइइओ विनांगना टोप्पो ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नि:शक्त समाज के अभिन्न अंग हैंं. वे हमशे जुदा नहीं हैं, बल्कि हमारी तरह ही हैं. हमारी तरह ही उन्हें जीवन-यापन करने का अधिकार है. लेकिन उनकी नि:शक्तता के कारण कुछ लोग उन्हें हीन दृष्टि से देखते हैं, जो कि नहीं होना चाहिए. आज के खेल में इन्हीं लोगों ने यह साबित कर दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं हैं. नि:शक्तों को जिस प्रकार शिक्षा दी जा रही है, उसी प्रकार खेलकूद के क्षेत्र में भी बढ़ावा दिया जा रहा है. वर्तमान समय में शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. शिक्षा से बौद्धिक और खेलकूद से शारीरिक विकास होता है. बीइइओ ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ी 17 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस अवसर पर कृष्णचंद्र साहू, दिलदार सिंह, करमचंद उरांव, तोहिद आलम, नंद कुमार, रामधनी सिंह, अर्पिता भट्टाचार्य, शुभचिंता लकड़ा, रंजू कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें