35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:6::: : जिले के विकास के लिए बजट में बनायेंगे प्रावधान

:6::: : जिले के विकास के लिए बजट में बनायेंगे प्रावधान बजट पूर्व संगोष्ठी की तैयारी के निमित डीसी ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बैठक की 9 गुम 21 में बैठक में डीसी, डीडीसी व अन्य.9 गुम 22 में बैठक में प्रबुद्ध लोग.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के नगर भवन में 11 दिसंबर को आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर […]

:6::: : जिले के विकास के लिए बजट में बनायेंगे प्रावधान बजट पूर्व संगोष्ठी की तैयारी के निमित डीसी ने विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बैठक की 9 गुम 21 में बैठक में डीसी, डीडीसी व अन्य.9 गुम 22 में बैठक में प्रबुद्ध लोग.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के नगर भवन में 11 दिसंबर को आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर का प्रमंडल स्तरीय बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारी के निमित बुधवार को विकास भवन में गुमला डीसी दिनेशचंद्र मिश्र की अध्यक्षता में शिक्षाविद्, छात्र, महिला, कृषक, एनजीओ व व्यवसायी क्षेत्र से दो-दो प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में जिले के विकास और जिलेवासियों के उत्थान के लिए एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री, स्कील डेवलपमेंट, रोजगार व हायर एजुकेशन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों को बजट में प्रावधान पर विशेष बल दिया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. एग्रीकल्चर की चर्चा में इसके बढ़ावा के लिए सिंचाई सुविधा, इंडस्ट्री की चर्चा में स्टील प्लांट लगाने, स्कील डेवलपमेंट व रोजगार की चर्चा में प्रशिक्षण देने व लघु उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने तथा जिले में शिक्षा के स्तर को विकसित करने आदि पर विशेष बल दिया गया. सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये और कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये. मौके पर डीसी ने कहा कि समाज ग्लोबल हो गया है. इसलिए हमें अपना नजरिया बदलने की जरूरत है. उसी के आधार पर स्वयं को ढालने और कार्य करने की जरूरत है. गुमला जैसे जिले में बेरोजगारी और इसके कारण पलायन जैसी समस्या विकराल रूप धारण किये हुए है. यही कारण है कि क्राइम भी क्षेत्र में बढ़ा हुआ है. इसलिए जिले के लिए हमें एक ऐसे बजट की जरूरत है. जिससे समूचा जिला और जिलेवासियों का विकास हो सके. किसी को सरकार से ये शिकायत न रहे कि किसी क्षेत्र में जिला कमजोर है. 11 दिसंबर को सीएम सहित कई मंत्री और सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के सचिव व उच्चाधिकारी रहेंगे. हमें उनके समक्ष जिले के विकास के लिए ठोस बजट पेश करना है. बैठक में मौजूद अधिकारी व लोगबैठक में डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर रंजना बर्म्मन, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर अग्रवाल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक, एराउज संस्था के डायरेक्टर फादर अनुरंजन पूर्ति, चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, नटवर लाल अग्रवाल, अभिजीत जायसवाल, सावित्री मेहता, अनिता देवी, राधेश्याम सिंह, अमिताभ भारती सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें