19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: भेदभाव मिटाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

::::: भेदभाव मिटाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण 16 दिनी छोटानागपुर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया9 गुम 19 में मंच पर अतिथि.9 गुम 20 में कार्यक्रम में बच्चे.सिसई. सांस्कृतिक एवं युवा मंच झारखंड के तत्वावधान में बुधवार को संत तुलसीदास+2 विद्यालय में 16 दिनी छोटानागपुर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं […]

::::: भेदभाव मिटाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण 16 दिनी छोटानागपुर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया9 गुम 19 में मंच पर अतिथि.9 गुम 20 में कार्यक्रम में बच्चे.सिसई. सांस्कृतिक एवं युवा मंच झारखंड के तत्वावधान में बुधवार को संत तुलसीदास+2 विद्यालय में 16 दिनी छोटानागपुर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच महिला समानता विषय पर नारा व क्विज प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में प्रथम नवल साहू अनिमा लकड़ा व सुस्मिता तिर्की, द्वितीय रेखा कुमारी, सतेन्द्र उरांव व चंचला कुमारी व तृतीय कोमल कुमारी, शिवा उरांव एवं मनीषा कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि समतामूलक समाज की स्थापना एवं भेदभाव को समाप्त करने के लिए युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है. प्राचार्य तारामनी तांबा ने कहा कि पुरुष प्रधान समाज की व्यवस्था में परिवर्तन लाकर ही लिंग भेद को समाप्त किया जा सकता है: इसके लिए महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को सक्रिय होने की आवश्यकता है. नेल्सन कुजूर ने कहा कि समाज के विकास के लिए बालिकाओं की शिक्षा जरूरी है. छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ की सचिव सच्ची कुमारी ने कहा कि सरकार हर स्तर पर भेद-भाव को मिटाने के लिए संवैधानिक एवं योजनागत प्रयास कर रही है. इसके बावजूद क्रियान्वयन तंत्र में व्याप्त कई कमियों के कारण महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होकर प्रावधानों को हासिल करना होगा. युवा मंच जागरूक समितियां इसी काम में जुटी हुई है. समाजसेवी सुशीला उरांव ने पविर्तन की शुरूआत परिवार से करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन पूनम देवी तथा जानकी कुमारी ने किया. इस अवसर पर जागरूक समिति सदस्यगण सहित दर्जनाें शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं 200 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें