25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :3:::: सबके चेहरे पर हो मुस्कान का संकल्प: रघुवर

लीड :3:::: सबके चेहरे पर हो मुस्कान का संकल्प: रघुवरजनता ही ईश्वर का रूप है कमल और केला से ईश्वर खुश होते हैं आपलोग गंठबंधन को विजयी बनायेंफोटो- एलडीजीए- 2 सभा में उपस्थित लोग. एलडीजीए-3 मंचासीन मुख्यमंत्री एवं अन्य.एलडीजीए-4 संबोधित करती नीरू शांति भगत. एलडीजीए-5 संबोधित करते सुदर्शन भगत. एलडीजीए-6 संबोधित करते सुदेश महतो. लोहरदगा/किस्को. […]

लीड :3:::: सबके चेहरे पर हो मुस्कान का संकल्प: रघुवरजनता ही ईश्वर का रूप है कमल और केला से ईश्वर खुश होते हैं आपलोग गंठबंधन को विजयी बनायेंफोटो- एलडीजीए- 2 सभा में उपस्थित लोग. एलडीजीए-3 मंचासीन मुख्यमंत्री एवं अन्य.एलडीजीए-4 संबोधित करती नीरू शांति भगत. एलडीजीए-5 संबोधित करते सुदर्शन भगत. एलडीजीए-6 संबोधित करते सुदेश महतो. लोहरदगा/किस्को. महिलाओं काे सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है. महिला समूहों के माध्यम से ट्रेंड महिलाओं को एक-एक लाख रुपया सरकार देगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोहरदगा प्रखंड के रामपुर गांव एवं किस्को के मिडिल स्कूल मैदान में चुनावी सभा में कही. कहा कि ऐसे 1000 गांव चिह्नित किये गये हैं. ग्रामीणों को दो-दो गाय नि:शुल्क दिया जा रहा है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसके लिए कृषि को हमें बढ़ावा देना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहरदगा जिला में 180 लड़के-लड़कियां हूनर सीख रही हैं. हमारी जनता सरकारी कार्यालयों का चक्कर न लगायें. कोई भी आपको परेशान करें तो आप 181 पर सूचना दे सकते हैं. मैं प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडीओ कांफ्रेंस करता हूं. राज्य में 4032 शिकायतें हमें प्राप्त हुई और उनका निबटारा किया गया. सबसे ज्यादा निबटारा लोहरदगा जिला के मामलों का हुआ है. मेरा एक ही लक्ष्य है गांव, गरीब और किसान. मैं गरीबी समाप्त करना चाहता हूं. इसके लिए गांव का विकास करना होगा. सड़कों की चौड़ीकरण हो रही है. हर एमएलए को 35 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. बरसात के पूर्व तालाबों के सुंदरीकरण का निर्देश दिया गया है. राज्य में नौ हजार शिक्षकों की बहाली की गयी है. 400 डाॅक्टर नियुक्त किये गये हैं. कांग्रेस के कार्यकाल में शिक्षा का बाजारीकरण हुआ. राजनीतिक स्थिरता के कारण राज्य में विकास की गति तेज हुई है. पहली बार बहुमत की सरकार बनाने का काम आपने किया है. 14 वर्षो तक इस राज्य के विकास को अवरूद्ध कर रखा गया. यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं. पांच वर्षो में झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सरकार जनता की सरकार है. गांव, गरीब, किसान का बजट बने. 11 दिसंबर को गुमला में बजट को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जनता ही ईश्वर का रूप है. कमल और केला से ईश्वर खुश होते हैं. आपलोग ऐसे गंठबंधन को विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि मैं दास हूं. रघुवर का दास, आपका दास रामपुर की जनता राम रहीम है. कुछ लोग वोट के लिए साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ना चाहते हैं. ऐसे लोगों को नकारें. विकास हमारी प्राथमिकता : सुदर्शन भगतकेंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने सभा में कहा कि केंद्र में एवं राज्य में एनडीए की सरकार है. विकास तेजी से हो रहा है. आप सहयोग दें, हम विकास करेंगे. विकास हमारी प्राथमिकता है. हम विकास की राजनीति करते हैं : सुदेशआजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हमने लोहरदगा की बहू नीरू को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में कमल किशोर भगत से जो मात खाये थे वे इस बार नीरू शांति भगत से मात खायेंगे. उन्होंने कहा कि लोहरदगा की बहू का पहचान पूछनेवाले पहले अपने राष्ट्रीय नेत्री से उनकी पहचान पूछें. लोहरदगा की स्वाभिमानी जनता अपनी बहू-बेटियों को सम्मान देना जानती है. श्री महतो ने कहा कि हम विकास की राजनीति करते हैं . लोगों की जोड़ने की राजनीति करते हैं. लोगों को बांटने और तोड़ कर राजनीति करनेवालों को इस बार सिरे से खारीज करना है. पिछले सालों में जितने पुल, पुलिया, सड़क, बिजली, पानी का काम हमलोंगों ने किया उतना पिछले 50 सालों में भी नहीं हुआ. यहां के किसानों के लिए डहरबाटी परियोजना अगले नववर्ष का उपहार है. श्री महतो ने कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने या गिराने के लिए नहीं है. यह चुनाव काम करनेवाले और काम रोकनेवालों के बीच है. मुझे सेवा का मौका दें : नीरूएनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत ने चुनावी सभा में कहा कि एक षड़यंत्र के तहत कमल किशोर भगत को जेल भेज दिया गया. मैं आपकी बहू हूं. मुझे सेवा का एक मौका जरूर दें. मैं आपके हर सुख-दुख में साथ रहूंगी और इस क्षेत्र का विकास करूंगी. सभा को अन्य कई लोगों ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें