23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :9:::: कलीसिया की खुशहाली के लिए काम करें : बिशप

लीड :9:::: कलीसिया की खुशहाली के लिए काम करें : बिशप यूसी समाज की दस धर्मबहनों ने ली प्रथम मन्नतसंत पात्रिक महागिरजाघर का नौंवी वर्षगांठ मनावर्ष 2016 को करुणा दया वर्ष घोषित किया गया9 गुम 14 में मन्नत विधि में बिशप पॉल व धर्म-बहनें9 गुम 15 में प्रथम मन्नत ग्रहण करनेवाली बहनें9 गुम 16 में […]

लीड :9:::: कलीसिया की खुशहाली के लिए काम करें : बिशप यूसी समाज की दस धर्मबहनों ने ली प्रथम मन्नतसंत पात्रिक महागिरजाघर का नौंवी वर्षगांठ मनावर्ष 2016 को करुणा दया वर्ष घोषित किया गया9 गुम 14 में मन्नत विधि में बिशप पॉल व धर्म-बहनें9 गुम 15 में प्रथम मन्नत ग्रहण करनेवाली बहनें9 गुम 16 में कार्यक्रम में मौजूद ख्रीस्त विश्वासीप्रतिनिधि, गुमलागुमला में माता मरियम के निष्कलंक गर्भागमन का पर्व मनाया गया. इसके साथ ही संत पात्रिक महागिरजाघर का स्थापना दिवस भी धूमधाम से मना. इस अवसर पर उर्सुलाइन धर्मसमाज की दस धर्मबहनों ने पहला मन्नत धारण की. मौके पर महागिरजाघर में पवित्र धार्मिक अनुष्ठान हुआ. इसके मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा थे. जबकि सहयोगी के रूप में विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू व फादर ख्रीस्टोफर लकड़ा थे. जिनकी अगुवाई में संपूर्ण धर्मविधि हुई. बिशप पॉल ने अपने संदेश में कहा : धर्मबहनों का जीवन मानव सेवा के लिए है. आज जो धर्मबहनें प्रथम मन्नत धारण कर रही हैं, वे अब संपूर्ण रूप से समाज के लिए समर्पित हो गयी हैं. बहनें अपना जीवन ईश्वर के प्रति समर्पित कर रही हैं. इस रास्ते में चलना कठिन है. पर ईश्वर की कृपा से हर मुश्किल आसान होता है. उर्सलाइन समाज गुमला धर्मप्रांत में अच्छा काम कर रही हैं. मरियम निष्कलंक गर्भागमन का पर्व हमारे जीवन में नयी प्रेरणा लेकर आती है. हम सभी कलीसिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें और सच्चे मार्ग पर चलने का संकल्प लें. महागिरजाघर के नौ वर्ष पूरे हुएसंत पात्रिक महागिरजाघर के निर्माण का नौ वर्ष पूरे हो गये. इस अवसर पर नौंवी वर्षगांठ मनायी गयी. बिशप ने कहा : सभी के सहयोग से महागिरजाघर बना है. इसमें कई कठिनाई आयी, लेकिन ईश्वर की कृपा से हर कठिन समय गुजरता गया. आज महागिरजाघर भव्य व विशाल रूप में है. प्रथम मन्नत ग्रहण की धर्मबहनेंप्रथम मन्नत ग्रहण करने वाली धर्मबहनों के नाम इस प्रकार है. सिस्टर विभा सोरेंग, सिस्टर कल्याण तिर्की, सिस्टर एलेक्सिया मिंज, सिस्टर अनुपा तिर्की, सिस्टर रेश्मा केरकेट्टा, सिस्टर फातिमा कुजूर, सिस्टर सरिता खलखो, सिस्टर रीना कुजूर, सिस्टर नीतू एक्का व सिस्टर अलमा तिर्की है. कार्यक्रम में मौजूद पुरोहित व धर्मबहनेंकार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर, फादर एरिक इंदवार, फादर जोन अलबर्ट बाड़ा, फादर सीप्रियन केरकेट्टा, यूसी समाज के प्रोवेंसिएल सिस्टर मारिया, सिस्टर हिलारिया, सिस्टर हीरमीला, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर मरियाना, सिस्टर अनुपा केरकेट्टा, सिस्टर कुमूदनी सोय, सिस्टर ओलिव डुंगडुंग, सिस्टर जोसफिन, सिस्टर माधुरा तिर्की, सिस्टर मंजेला, सिस्टर विमला, सिस्टर अन्ना, सिस्टर अनीता मेरी, सिस्टर मुक्ता, सिस्टर अगुस्टीन, सिस्टर जसिंता सहित कई लोग थे.वर्ष 2016 करुणा दया वर्ष होगावर्ष 2016 करुणा दया वर्ष होगा. इसकी घोषणा गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने की. कहा कि वर्ष 2016 में करुणा दया वर्ष पर सालभर कई कार्यक्रम होंगे. धर्मप्रांत के अंतर्गत पड़नेवाले सभी 38 चर्चो में कार्यक्रम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें