मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार कृतसंकल्प : मंत्रीफोटो (1) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जलसंसाधन मंत्री ने मंगलवार को प्रखंड के ककरगढ़, फुलसुरी, चिरना, लापुर, महुगांव, कोकर पतराटोली, पुरनाडीह, चंदलासो, कौवाखाप समेत अन्य गांवों का दौरा किये. ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या से अवगत हुए. लापुर के ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि मदरसा चौक से गांव तक आनेवाली सड़क की हालत बदतर हो गयी है. बरसात के दिनों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गांव में पेयजल की समस्या है. गांव में 63 केवी का लगा ट्रांसफारमर जल गया है. किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाता है. कोकर पतराटोली के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मुख्य पथ तक आठ वर्ष पहले सड़क का निर्माण प्रारंभ किया गया था. आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य में पहली बार बहुमत की सरकार बनी है. सरकार ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी स्वास्थ्य सेवा, सिंचाई साधन देने के लिए कृतसंकल्प है. कांग्रेस पार्टी विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. लोहरदगा में कांग्रेस पार्टी का जनाधार खिसक गया है. सबका साथ सबका विकास एनडीए सरकार का है प्रयास के तहत सरकार काम कर रही है. मौके पर इंतखाब आलम, ओमप्रकाश भारती, लाल गुड्डूनाथ शाहदेव, मुन्ना अग्रवाल, कलीम खान, जावेद, महबूब आलम, कुद्दूस अंसारी, परमेश्वर महतो, वहाब आलम, मो वसीम, एमामुदीन अंसारी, सोहैल आमिर हाजी अबबुल, मो साजिद समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार कृतसंकल्प : मंत्री
मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार कृतसंकल्प : मंत्रीफोटो (1) ग्रामीणों को संबोधित करते मंत्री.कुड़ू (लोहरदगा). राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जलसंसाधन मंत्री ने मंगलवार को प्रखंड के ककरगढ़, फुलसुरी, चिरना, लापुर, महुगांव, कोकर पतराटोली, पुरनाडीह, चंदलासो, कौवाखाप समेत अन्य गांवों का दौरा किये. ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्या से अवगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement