लीड :7:::: बुनियादी सुविधा विकसित करने के लिए पार्टी संकल्पित: सुदेश महतो फोटो-एलडीजीए- 12, सभा को संबोधित करते सुदेश महतो. एलडीजीए-13, सभा में उपस्थित पेशरार के ग्रामीण. लोहरदगा. जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाका पेशरार क्षेत्र में आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने जनसभा की. जनसभा में श्री महतो ने कांग्रेस पर सालों से लोगों की आशा, आकांक्षा एवं सपनों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. श्री महतो ने पेशरार से लोहरदगा को कारगर रूप से जोड़ने के लिए सड़क एवं संचार माध्यम का संपूर्ण विकास का आश्वासन दिया. कहा कि इस क्षेत्र की माताएं-बहनें बहुत मेहनती हैं. मैं आपके आर्थिक सशक्तीकरण के लिए निश्चित रूप से प्रयास करूंगा. महिला समूहों को गांव के विकास में संपूर्ण भागीदारी का आश्वासन भी उन्होंने दिया. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा दुरूस्त की जायेगी. अब वक्त आ गया है कि हम अपने हक एवं अधिकार के लिए एकजुट होकर लड़े. जनता विकास चाहती है और आजसू का नारा है शिक्षा, हरियाली और विकास. कहा कि विकास विरोधी तत्वों को 14 दिसंबर को लोहरदगा की जनता सबक सिखायेगी. कांग्रेस पार्टी ने यहां लंबे समय तक शासन किया लेकिन विकास के नाम पर जनता को झलने का काम किया है. आज जनता बुनियादी सुविधाओं से भी महरुम है. आजसू पार्टी जनता को उनके असली हक एवं अधिकार को दिला कर रहेगी. सुदेश महतो ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि विकास करनेवाले का साथ दें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके हर दुख-सुख में साथ रहूंगा. इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी जिम्मेवारी है. सभा को तमाड़ के विधायक विकास मुंडा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोहरदगा जिले का सर्वांगीण विकास के लिए आजसू पार्टी कृतसंकल्पित है. आप एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को भारी मतों से विजयी बनायें. मौके पर हसन अंसारी, सुबोध प्रसाद, सूरज अग्रवाल, अंजू देवी, नंदू उरांव, विनोद उरांव, भरत किसान सहित कई आजसू नेता मौजूद थे. इस चुनावी सभा में बड़ी संख्या में पेशरार इलाके के ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने स्वागत कियाआजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो के पेशरार जैसे दुर्गम इलाके में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. ग्रामीण सुदेश महतो के आगमन से काफी खुश नजर आये. ग्रामीणों ने बड़े ही बेबाक तरीके से अपनी बात सुदेश महतो के समक्ष रखी. सुदेश ने उनकी समस्याओं को सुना और कार्रवाई का भरोसा दिया. विधानसभा उप चुनाव में पेशरार जैसे इलाके में नेताओं का दौरा होने से ग्रामीणों में विकास के प्रति उम्मीद जगी है. क्षेत्र के युवाओं ने मोटरसाइकिल से स्कॉट करते हुए सुदेश महतो को सभा स्थल तक पहुंचाया. प्रत्याशी ने भी कई गांवों का दौरा कियाइधर एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत ने कुडू एवं लोहरदगा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों से कहा कि सेन्हा प्रखंड के पाली गांव निवासी सुदर्शन भगत को अपराधी बोल कर कांग्रेस पार्टी शहीद का अपमान कर रही है. इसी केस में कमल किशोर भगत को फंसाया गया है. लोहरदगा की जनता सुदर्शन भगत का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. मौके पर कई आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लीड :7:::: बुनियादी सुविधा विकसित करने के लिए पार्टी संकल्पित: सुदेश महतो
लीड :7:::: बुनियादी सुविधा विकसित करने के लिए पार्टी संकल्पित: सुदेश महतो फोटो-एलडीजीए- 12, सभा को संबोधित करते सुदेश महतो. एलडीजीए-13, सभा में उपस्थित पेशरार के ग्रामीण. लोहरदगा. जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाका पेशरार क्षेत्र में आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने जनसभा की. जनसभा में श्री महतो ने कांग्रेस पर सालों से लोगों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement