::::: प्रभात इंपैक्ट : तबेला स्कूल की डीएसई जांच करेंगे नोट : सर, चार नंबर पेज में लगी तबेला स्कूल के न्यूज का कटिंग लगा देंगेगुमला. चैनपुर प्रखंड के तबेला स्कूल में अधूरे भवन व छात्र के अनुपात से अधिक शिक्षकों के मामले को लेकर डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गंभीर है. प्रभात खबर में मंगलवार को स्कूल की समस्या से संबंधित न्यूज छपा है. इस पर डीसी ने कहा है कि तबेला स्कूल में क्या हो रहा है. इसकी जांच डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा करेंगे. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगर लंबे समय से स्कूल भवन अधूरा है तो इसके पीछे कौन दोषी है. इसकी जांच करा कर कार्रवाई करेंगे. अगर छात्र के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक है, तो वहां से शिक्षकों को हटा कर किसी दूसरे स्कूल में स्थानांतरण किया जायेगा. 12 दिसंबर के चुनाव के बाद तबेला स्कूल की जांच होगी. यहां बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित तबेला गांव स्थित स्कूल में वर्ग एक से दस तक पढ़ाई होती है. छात्रों की संख्या 55 से 60 है. लेकिन यहां दस शिक्षक कार्यरत हैं. इसमें भी स्कूल के प्रधानाध्यापक कभी स्कूल नहीं आते हैं. छात्रों के अनुसार महीने में एक या दो बार स्कूल आ जाते हैं. नहीं तो अक्सर एचएम स्कूल से गायब रहता है. इस मामले में भी डीसी गंभीर है.
BREAKING NEWS
::::: प्रभात इंपैक्ट : तबेला स्कूल की डीएसई जांच करेंगे
::::: प्रभात इंपैक्ट : तबेला स्कूल की डीएसई जांच करेंगे नोट : सर, चार नंबर पेज में लगी तबेला स्कूल के न्यूज का कटिंग लगा देंगेगुमला. चैनपुर प्रखंड के तबेला स्कूल में अधूरे भवन व छात्र के अनुपात से अधिक शिक्षकों के मामले को लेकर डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने गंभीर है. प्रभात खबर में मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement