लीड::4::: नक्सलियों ने बीएसएनएल टावर का मशीन, सोलर प्लेट व बैटरी जलाया गार्ड को बंधक बना कर उत्पात मचायाभाकपा माओवादी 34 पीस बैटरी ले गये.7 गुम 6 में नक्सलियों द्वारा जलाया गया सोलर प्लेटप्रतिनिधि, गुमलापालकोट थाना क्षेत्र के डोम्बाबीरा गांव में भाकपा माओवादी ने उत्पात मचाया है. गांव में लगाये जा रहे बीएसएनएल टावर के मशीन, सोलर प्लेट व बैटरी को जला दिया. सुरक्षा गार्ड दिनेश कुमार व भरत सिंह के साथ मारपीट की. एक घंटे तक दोनों को बंधक बना कर रखा. जाते-जाते नक्सली 34 पीस बैटरी उठा कर ले गये. सोलर प्लेट को जमीन में पटक कर तोड़ दिया. घटना को माओवादी के सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के दस्ता ने अंजाम दिया है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकी दी कि पुलिस को जानकारी देने पर पूरे गांव को बम विस्फोट कर उड़ा देंगे. टावर बैठा रहे कर्मियों को भी धमकाया है. सात-आठ नक्सली आये थेबीएसएनएल टावर के सुरक्षा गार्ड दिनेश व भरत के अनुसार पांच दिसंबर की रात को सात से आठ नक्सली आये थे. सभी वरदी पहने हुए थे. नक्सली आते ही दोनों को बंधक बना लिये. इसके बाद नक्सली कमांडर कहने लगा कि किसकी अनुमति से यहां टावर बैठाया जा रहा है. काम करने के लिए मना किया था, फिर यहां काम क्यों हो रहा है. इतना कहने के बाद नक्सली सोलर प्लेट को तोड़ने लगे, फिर आग लगा दी.शनिवार की घटना है. किसने घटना को अंजाम दिया है. इसकी जांच की जा रही है. पर प्रथम द्रष्टया लग रहा है कि माओवादियों ने बीएसएनएल टावर के सॉफ्टवेयर पार्ट्स को जलाया है.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला
BREAKING NEWS
लीड::4::: नक्सलियों ने बीएसएनएल टावर का मशीन, सोलर प्लेट व बैटरी जलाया
लीड::4::: नक्सलियों ने बीएसएनएल टावर का मशीन, सोलर प्लेट व बैटरी जलाया गार्ड को बंधक बना कर उत्पात मचायाभाकपा माओवादी 34 पीस बैटरी ले गये.7 गुम 6 में नक्सलियों द्वारा जलाया गया सोलर प्लेटप्रतिनिधि, गुमलापालकोट थाना क्षेत्र के डोम्बाबीरा गांव में भाकपा माओवादी ने उत्पात मचाया है. गांव में लगाये जा रहे बीएसएनएल टावर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement