:::: क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार सीसीवाइए की बैठकफोटोफाइल:6एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित लोगसिमडेगा. स्थानीय वन विश्रामागार में सीसीवाइए की बैठक जोनसन मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 18 दिसंबर से आयोजित दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. इसके लिए कोर समिति का गठन किया गया. समिति में नियेल तिर्की, पतरस एक्का, जोनसन मिंज, पिंटू सिन्हा, वीरेंद्र तिर्की, गाब्रियल लकड़ा, दिप्तीमान तिर्की, नरेंद्र श्रीवास्तव, रावेल लकड़ा, विनोद किड़ो, देवसागर ठाकुर, वरदान लकड़ा, मो शफीक खान, भूषण बाड़ा, विक्सल कोंगाड़ी, कुलदीप किड़ो, तैरेस एक्का, रवि टेटे, राकेश लकड़ा, अजीत नौरंगी, जेम्स केरकेट्टा, अरुण बागे, अरविंद सोरेंग, विरंजन बाड़ा को सदस्य बनाया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. कार्यक्रम के तहत 18 दिसंबर को अपराह्न तीन बजे कार्यक्रम का उदघाटन, छात्र-छात्राओं ने गीत -नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चे एवं मंडलियां भाग लेगी. 19 दिसंबर को सुबह दस बजे से धार्मिक कार्यक्रम एवं रात्रि नौ बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें पवन-पंकज आर्केस्ट्रा ग्रुप कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकार, स्टॉल लगाने के इच्छुक लोग मोबाइल नंबर 9955624625, 8809267957, 9661277860 पर संपर्क कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
:::: क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
:::: क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार सीसीवाइए की बैठकफोटोफाइल:6एसआइएम:11-बैठक में उपस्थित लोगसिमडेगा. स्थानीय वन विश्रामागार में सीसीवाइए की बैठक जोनसन मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 18 दिसंबर से आयोजित दो दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. इसके लिए कोर समिति का गठन किया गया. समिति में नियेल तिर्की, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement