आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत का गठन आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठकफोटोफाइल:6एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित पूर्व प्रधान महालेखाकार व अन्य.5-उपस्थित समाज के लोग.प्रतिनिधि, सिमडेगासाइमन तिग्गा उच्च विद्यालय परिसर में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामीन लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत का गठन किया गया. इसमें सोहन बड़ाइक, स्तानिसलास किंडो, चतुर बड़ाइक, सलन तोपनो, बिलकन लुगून, प्रो फ्रांसिस कुल्लू, दिलीप कुमार प्रधान, सिप्रियन जड़िया, सुशील लकड़ा, अधिवक्ता क्लमेंट तिर्की, अधिवक्ता अरुण तिर्की, प्रेमशिला तोपनो को मुख्य सलाहकार, मतियस कुल्लू को अध्यक्ष, विक्सल कोंगाड़ी को सचिव, कृष्णा बड़ाइक को कोषाध्यक्ष, प्रो राजेंद्र कुमार बेसरा को उपाध्यक्ष, रावेल लकड़ा को उप सचिव, धनु लोहरा को उप कोषाध्क्ष बनाया गया. इसके अलावा कामेश्वर मांझी, कोंदेश्वर राम, मनोज नागेसिया, हीरा लाल राम, रामचंद्र साहू, सुकरा बिलौर, अर्जुन सिंह खेरवार, टेंपो असूर, प्रेमचंद मांझी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा एसएआर कोर्ट को शीघ्र बंद करने के बयान पर चर्चा की गयी. साथ ही एसएआर में चल रहे मामले के तहत आदिवासियों के पक्ष में जमीन वापसी की मांग की गयी. मुख्यमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया. बैठक में 20 दिसंबर को आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत का महा सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. धन्यवाद ज्ञापन साधु लोहरा ने किया. बैठक में बसंत समद, राजेश डुंगडुंग, सिप्रियन समद, निस्तार बुढ़, इसमाइल केरकेट्टा, सुनील सुरीन, सुखलाल बड़ाइक, निकोलस किड़ो, देवदर्शन बड़ाइक, गुलशन तिग्गा, नोवेल होरो, बिरंजन बाड़ा, केलविन डांग आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत का गठन
आदिवासी अधिकार सुरक्षा महापंचायत का गठन आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठकफोटोफाइल:6एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित पूर्व प्रधान महालेखाकार व अन्य.5-उपस्थित समाज के लोग.प्रतिनिधि, सिमडेगासाइमन तिग्गा उच्च विद्यालय परिसर में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामीन लकड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement